कहना है आसान कुछ और लिखो
मैंने सोचा कोशिश तो करूं
कभी तो सीख ही जाऊंगी|
अध्यन करूंगी शब्द कोष देखूंगी
नए शब्दों के अर्थ देखूंगी
उन्हें याद करने की कोशिश
में
दिन भर व्यस्त रहूंगी |
कभी तो लिख पाऊंगी
नया लिख पाई अगर असफल न रही
अपनी सफलता पर मुझे
जो खुशी मिलेगी उस
पर नाज करूंगी |
अपने पर भरोसा है मुझको
सोचे कार्य पूर्ण करने का
खुद की महनत पर
विश्वास है मुझे
पीछे नहीं हटूंगी |
आशा सक्सेना