08 अगस्त, 2023
किसी ने कब कहा उपकार में
02 अगस्त, 2023
हो जीत या हार मेरी
हो जीत या हो हार मेरी
है क्या मतलब किसी को
किसी को प्रसन्नता नहीं होती
मेरे हर कार्य के सफल होने पर
सब को प्रसन्नता होती है मेरी हार पर
जब भी असफल हुई लोगों ने
जश्न मनाया मिठाई खाई बड़ी से |
आशाहो जीत या हो हार मेरी
है क्या मतलब किसी को
किसी को प्रसन्नता नहीं होती
मेरे हर कार्य के सफल होने पर
सब को प्रसन्नता होती है मेरी हार पर
जब भी असफल हुई लोगों ने
जश्न मनाया मिठाई खाई बड़ी से |
आशा
31 जुलाई, 2023
यह जीवन है इसे ऐसे ही जीना है
जीवन तो जीवन है
इसको ऐसे ही जीना है
कितनी भी कठिनाई आए
सहन उसे भी करना है |
किसी की बंदिश सहना
नहीं मंजूर उसे
यदि उसने सोच लिया
उसने सही मार्ग चुना है
वह सही राह पर चल रही |
जो मन में आया वही किया उसने
किसी के साथ ना चल पाई वह
नाही अनुसरण कर पाई किसी का
यही जिद रही उसकी उस में ही खुश रही |
छोटा समझ की जिद पूरी
किसी ने ठीक से समझाया नहीं उसे
हर जिद्द पूरी की उसकी
मनमौजी बना दिया उसे |
आशा सक्सेना
30 जुलाई, 2023
अपना पराया
उदास चेहरा मुरझाया आनन
यह हाल है तुम्हारा
मुझसे क्यओं छि\पाया
मुझे बताया नहीं |
तुमने मुझे अपना नहीं समझा
मुझे पराया समझअपने से दूर रखा
यही मुझे दुखद लगा पर क्या करती
यहीं मात खाई मैंने, दौनों में अंतर ना किया |
हमने कभी सीखा नहीं
गैर को भी अपना समझा
कदम रखा उस धरा पर
जिसने उसे अपनाया |
मुझमें तुझमें है भेद क्या
यूँ तो किसी ने ना जताया
पर मेरे पास आते ही
अंतर मन को ठेस लगी उसके |
मैंने इशारे में समझ लिया
खुद को उससे भी दूर किया
यह मेरा नसीब है या आशीष प्रभु का
किसी को क्या दोष दूं मेरे |प्रारब्ध में यही है |
सब से दूर रह कर चलना है
अपने भाग्य को समझना है
मेरे मन में कपट नहीं है
इसे भी नहीं भूलना है |
आशा सक्सेना
आत्मविश्वास
हर राह पर चलने की कसम खाई
पहले देखीपरखी फिर राह पकड़ी
किसी से पूंछा नहीं ;किसी पर भरोसा किया |
अपने पर रखा भरोसा
\किया अनुसरण अपने विचारों पर
यही क्या कम है कठिनाई से भागा नहीं
अपनी राह खुद चुनी यही सही किया |
किसी को दोष तो ना दिया
असफलता सफलता के
झुले पर झूलता रहा
पर हिम्मत नहीं खोई|
आत्मविश्वास ने साथ दिया
अपने पैरों पर खडा रहा
किसी और की बैसाखी ना चाही
आशा सक्सेना
मुझे तुम से कभी प्यार ना रहा कभी
मुझे तुमसे प्यार ना रहा कभी भी
पर बहुत सन्मान रहा
;इतना कि जिसे नापने का
पैमाना नहीं है |
विज्ञान ने की इतनी प्रगति
पर ऐसा उपकरण बनाना भूल गए
जब तब भी कोशिश की
अपनी असफलता पर
मन को बहुत ठेस लगी |
पर विरोध ना कर पाए किसी का |
अपने को पहचान ना पाए
पहले से यदि खोज लिया होता
इतना अपमान ना सहना पड़ता
अपने पराए का भेद समझ हर
ब्यवहार एक जैसा रखते
कभी नहीं उलझते |
आशा सक्सेना
29 जुलाई, 2023
यह जीवन है
यह जीवन जीवन है इसको ऐसेही जीना है
कितनी भी कठिनाईआए उसे सहन करना है
यही एक समस्या है जिससे उभरना है
जिसने भी डराया बचने की सलाह दी इसदे
उसको क्या लाभ मिला इससे
जिस से खुशी का एक पल ना मिला
मन को बड़ा संताप हुआ, सोचा अब क्या होगा
जीवन का आकलन कैसे किया जाए |
जीवन में परिवर्तन की कोई अपेक्षा नहीं उससे
हम को ही उसके अनुकूल बनना है
है कुछ अधिक ही कठिनाई उसमें
जिसे मन से पहले समझना है |
जब ठीक से समझ लेंगे तभी
उसकी और ध्यान दे पाएंगे
हमें प्रयत्न दिल से करना हैं |
पीछे नहीं हटना है ,सदा आगे बढना है
किसी से तुलना नहीं केरना है
तभी सफल हो पाएंगे
जीवन की कद्र कर पाएंगे
ऐसा ही जीवन होता सबका
इससे नहीं भागना है |
जीवन की अच्छाई का मन में
बहुत बड़ा है स्थान
भूले से भी उसको नहीं अस्वीकारना है
है यही सलाह मेरी
यदि हो मन की चाह उस पर चलना है |
आशा सक्सेना