आसपास के अनाचार से ,
खुद को बचाकर रखा ,
पंक में खिले कमल की तरह ,
कीचड से स्वम् को बचाया तुमने ,
सागर में सीपी बहुत थी ,
अनगिनत मोती छिपे थे जिनमे ,
उनमे से कुछ को खोजा ,
बड़े यत्न से तराशा तुमने,
आज जब आभा उनकी दिखती है ,
प्रगति दिग दिगंत में फैलती है ,
लगता है जाने कितने,
प्यार से तराशा गया है ,
उनकी प्रज्ञा को जगाया गया है ,
काश सभी तुम जैसे होते ,
कच्ची माटी जैसे बच्चों को ,
इसी प्रकीर सुसंस्कृत करते ,
अच्छे संस्कार देते ,
स्वच्छ और स्वस्थ मनोबल देते ,
अपने बहुमूल्य समय में से ,
कुछ तो समय निकाल लेते ,
फूल से कोमल बच्चों को ,
विकसित करते सक्षम करते ,
जो कर्तव्य तुमने निभाया है ,
सन्देश है उन सब को ,
तुम से कुछ सीख पाएं ,
नई पौध विकसित कर पाएं ,
खिलाएं नन्हीं कलियों को ,
कई वैज्ञानिक जन्म लेंगे ,
अपनी प्रतिभा से सब को ,
गौरान्वित करेंगे ,
जीवन में भी सफल रहेंगे ,
अन्य विधाओं में भी ,
अपनी योग्यता सिद्ध करेंगे ,
जब रत्नों की मंजूषा खुलेगी ,
कई अनमोल रत्न निकलेंगे |
आशा
04 सितंबर, 2010
03 सितंबर, 2010
आभास क्षमता का
है खंजन नयन ,चंचल चपल ,
मद मस्त चाल हिरणी सी ,
कभी लगती ठंडी बयार सी ,
फिर भी है विरोधाभास ,
तू है उदास विरहणी सी ,
वेदना के स्त्रोत क्यूँ,
साथ लिए रहती है ,
है जीवन की भरपूर आस ,
ना हो उदास ,
उससे दूर क्यूँ रहती है ,
तू नहीं जानती ,
है कितनी अमूल्य तू ,
है तुझ में ऐसी तपिश ,
जो चाहे कर सकती है ,
कभी ठंडी हिम पिंड सी ,
दावानल की तरह ,
कभी उग्र भी हो सकती है ,
अपनी क्षमता को पहचान ,
ना रह इससे अनजान ,
दृढता से उठे कदम ,
ऊँचाई तक पहुंचाएंगे ,
तेरी पहचान बनापाएंगे ,
मत भूल अपनी क्षमता को ,
ना ही सीमित कर क्षेत्र को ,
जब लोग तुझे जानेंगे ,
तेरी पहचान पुष्ट होगी ,
दुनिया तब बैरी ना होगी ,
जिस भी क्षेत्र में कदम रखेगी ,
सफलता के उत्तंग शिखर पर ,
तू सहज ही चढ़ पाएगी |
आशा
मद मस्त चाल हिरणी सी ,
कभी लगती ठंडी बयार सी ,
फिर भी है विरोधाभास ,
तू है उदास विरहणी सी ,
वेदना के स्त्रोत क्यूँ,
साथ लिए रहती है ,
है जीवन की भरपूर आस ,
ना हो उदास ,
उससे दूर क्यूँ रहती है ,
तू नहीं जानती ,
है कितनी अमूल्य तू ,
है तुझ में ऐसी तपिश ,
जो चाहे कर सकती है ,
कभी ठंडी हिम पिंड सी ,
दावानल की तरह ,
कभी उग्र भी हो सकती है ,
अपनी क्षमता को पहचान ,
ना रह इससे अनजान ,
दृढता से उठे कदम ,
ऊँचाई तक पहुंचाएंगे ,
तेरी पहचान बनापाएंगे ,
मत भूल अपनी क्षमता को ,
ना ही सीमित कर क्षेत्र को ,
जब लोग तुझे जानेंगे ,
तेरी पहचान पुष्ट होगी ,
दुनिया तब बैरी ना होगी ,
जिस भी क्षेत्र में कदम रखेगी ,
सफलता के उत्तंग शिखर पर ,
तू सहज ही चढ़ पाएगी |
आशा
02 सितंबर, 2010
कविता में परिवर्तन क्यूँ
सदा से ही प्रशंसक रहा ,
तुम्हारे कृतित्व का ,
इसको और बल मिला ,
जब मनोयोग से तुम्हें पढ़ा ,
इतना कुछ तुमने लिखा है ,
थाह पाना मुश्किल है ,
इच्छा तुमसे मिलने की ,
अधिक बलवती होती गई ,
जब भी अवसर मिला ,
तुमसे मिला ,
कुछ अधिक ही संपर्क रहा ,
मित्रता प्रगाढ़ होती गई ,
मैने जो कुछ भी लिखा ,
त्रुटियों को क्षम्य मान ,
मुझे सराहा,
प्रोत्साहित किया ,
कई बार साथ बैठा करते थे ,
भिन्न विषयों पर चर्चा करते हें ,
उनमे गहरे पैठ जाते थे ,
आत्मसात करते जाते थे ,
कई खंड काव्य रचे तुमने ,
वे अमर तुम्हें कर गए ,
दिलाया स्थान ,
इतिहास और साहित्य में ,
कई लोगों की प्रेरणा बन गए,
पहले कविता बहुरंगी थी ,
कई विधाएं छूती थी ,
फिर न जाने क्या हुआ ,
वह विद्रोह से भरती गई ,
यह कैसा परिवर्तन आया ,
क्रांतिकारी विचारक बन गए ,
जब भी कारण जानना चाहा ,
हर बार हंस कर टाल गए ,
मैं आज भी तुम्हारे जाने के बाद ,
रचनाएँ समेटे बैठा हूं ,
कारण विद्रोह का खोज रहा हूं ,
लेखन में यह बदलाव,
अचानक आया कैसे ,
कलम ने स्वयं को ,
विद्रोही बनाया कैसे |
आशा
तुम्हारे कृतित्व का ,
इसको और बल मिला ,
जब मनोयोग से तुम्हें पढ़ा ,
इतना कुछ तुमने लिखा है ,
थाह पाना मुश्किल है ,
इच्छा तुमसे मिलने की ,
अधिक बलवती होती गई ,
जब भी अवसर मिला ,
तुमसे मिला ,
कुछ अधिक ही संपर्क रहा ,
मित्रता प्रगाढ़ होती गई ,
मैने जो कुछ भी लिखा ,
त्रुटियों को क्षम्य मान ,
मुझे सराहा,
प्रोत्साहित किया ,
कई बार साथ बैठा करते थे ,
भिन्न विषयों पर चर्चा करते हें ,
उनमे गहरे पैठ जाते थे ,
आत्मसात करते जाते थे ,
कई खंड काव्य रचे तुमने ,
वे अमर तुम्हें कर गए ,
दिलाया स्थान ,
इतिहास और साहित्य में ,
कई लोगों की प्रेरणा बन गए,
पहले कविता बहुरंगी थी ,
कई विधाएं छूती थी ,
फिर न जाने क्या हुआ ,
वह विद्रोह से भरती गई ,
यह कैसा परिवर्तन आया ,
क्रांतिकारी विचारक बन गए ,
जब भी कारण जानना चाहा ,
हर बार हंस कर टाल गए ,
मैं आज भी तुम्हारे जाने के बाद ,
रचनाएँ समेटे बैठा हूं ,
कारण विद्रोह का खोज रहा हूं ,
लेखन में यह बदलाव,
अचानक आया कैसे ,
कलम ने स्वयं को ,
विद्रोही बनाया कैसे |
आशा
31 अगस्त, 2010
सूखी डाली
है आज वह सूखी डाली ,
जो शोभा बढाया करती थी ,
कभी किसी हरे वृक्ष की ,
फल फूलों से लदी हुई वह ,
आकर्षित सब को करती थी ,
उस डाली पर बैठे बैठे ,
पक्षियोंकी चहचहाहट,
फुर्र से उड़ना उनका ,
बापिस वही लौट आना ,
घंटों बैठ चोंच लड़ाना ,
बहुत अच्छा लगता था ,
जाने कितना आकर्षण ,
उसमे होता था,
पथ से गुजरते राही ,
जब उसे निहारते थे ,
आत्म विभोर हो जाते थे ,
फल प्राप्ति की चाहत में ,
कई प्रयत्न किया करते थे ,
जब फल पकते और टपकते थे ,
कई जीव पेट अपना भरते थे ,
जीवन में हरियाली छाई थी ,
नामोंनिशां उदासी का न था ,
पर अब वह सूख गई है ,
उस पर उल्लू बैठा करते है ,
उसकी अवहेलना सभी करते हैं ,
ध्यान कहीं और रहता है ,
शिकार कई खोज में रहते हैं ,
जब लकड़हारा देख उसे ,
काटने के लिए चुन रहा है ,
वह और उदास हो जाती है ,
वृद्धावस्था की तरह ,
उसकी कमर झुक जाती है ,
एक दिन काटी जाएगी ,
अग्नि को समर्पित की जाएगी ,
उसकी जीवन लीला की ,
ऐसे ही समाप्ति हो जाएगी ,
वह सूख गई है ,
कभी हरी ना हो पाएगी ,
सोचती हूं ,विचारती हूं ,
इस क्षणभंगुर जीवन की ,
और कहानी क्या होगी |
आशा
जो शोभा बढाया करती थी ,
कभी किसी हरे वृक्ष की ,
फल फूलों से लदी हुई वह ,
आकर्षित सब को करती थी ,
उस डाली पर बैठे बैठे ,
पक्षियोंकी चहचहाहट,
फुर्र से उड़ना उनका ,
बापिस वही लौट आना ,
घंटों बैठ चोंच लड़ाना ,
बहुत अच्छा लगता था ,
जाने कितना आकर्षण ,
उसमे होता था,
पथ से गुजरते राही ,
जब उसे निहारते थे ,
आत्म विभोर हो जाते थे ,
फल प्राप्ति की चाहत में ,
कई प्रयत्न किया करते थे ,
जब फल पकते और टपकते थे ,
कई जीव पेट अपना भरते थे ,
जीवन में हरियाली छाई थी ,
नामोंनिशां उदासी का न था ,
पर अब वह सूख गई है ,
उस पर उल्लू बैठा करते है ,
उसकी अवहेलना सभी करते हैं ,
ध्यान कहीं और रहता है ,
शिकार कई खोज में रहते हैं ,
जब लकड़हारा देख उसे ,
काटने के लिए चुन रहा है ,
वह और उदास हो जाती है ,
वृद्धावस्था की तरह ,
उसकी कमर झुक जाती है ,
एक दिन काटी जाएगी ,
अग्नि को समर्पित की जाएगी ,
उसकी जीवन लीला की ,
ऐसे ही समाप्ति हो जाएगी ,
वह सूख गई है ,
कभी हरी ना हो पाएगी ,
सोचती हूं ,विचारती हूं ,
इस क्षणभंगुर जीवन की ,
और कहानी क्या होगी |
आशा
30 अगस्त, 2010
मैं कुछ लिखना चाहती हूं
इच्छा कुछ लिखने की ,
बचपन से थी ,
रहती थी अध्यन रत,
तब भी चाहे जब ,
अंदर छिपे कवि की ,
छबि दिखाई देती थी ,
कभी कभी लिखती थी ,
साहित्यकार बनने की ,
अभिलाषा भी रखती थी ,
पर था दायरा सीमित ,
जब भी कुछ लिखा ,
केवल पत्रिका के लिए ,
उसमे छप भी जाता था ,
तब लेखन से ,
इतना ही मेरा नाता था ,
जब अध्यापन का क्षेत्र चुना ,
समय की कोई कमी न थी ,
अध्ययन में मन लगता था ,
वही विचारों में प्रस्फुटित होता था ,
मंच पर आने की चाहत ,
मन में घर करने लगी ,
और निखार आया लेखन में ,
सपने सच्चे होने लगे ,
विचारों का झरना बहने लगा ,
दामन खुशियों से भरने लगा ,
देख पल्लवित होती आकांक्षा ,
मन मुक्त आकाश में उड़ने लगा ,
अब मैं लिखना चाहती हूं ,
आने वाली पीढ़ी के लिए ,
बीता कल ना लौट पाएगा ,
पर संदेश कविताओं का ,
मन में घर करता जाएगा ,
मैं क्रांतिकारी तो नहीं ,
पर सम्यक क्रांति चाहती हूं ,
हूं एक बुद्धिजीवी ,
प्रगति देश की चाहती हूं |
आशा
बचपन से थी ,
रहती थी अध्यन रत,
तब भी चाहे जब ,
अंदर छिपे कवि की ,
छबि दिखाई देती थी ,
कभी कभी लिखती थी ,
साहित्यकार बनने की ,
अभिलाषा भी रखती थी ,
पर था दायरा सीमित ,
जब भी कुछ लिखा ,
केवल पत्रिका के लिए ,
उसमे छप भी जाता था ,
तब लेखन से ,
इतना ही मेरा नाता था ,
जब अध्यापन का क्षेत्र चुना ,
समय की कोई कमी न थी ,
अध्ययन में मन लगता था ,
वही विचारों में प्रस्फुटित होता था ,
मंच पर आने की चाहत ,
मन में घर करने लगी ,
और निखार आया लेखन में ,
सपने सच्चे होने लगे ,
विचारों का झरना बहने लगा ,
दामन खुशियों से भरने लगा ,
देख पल्लवित होती आकांक्षा ,
मन मुक्त आकाश में उड़ने लगा ,
अब मैं लिखना चाहती हूं ,
आने वाली पीढ़ी के लिए ,
बीता कल ना लौट पाएगा ,
पर संदेश कविताओं का ,
मन में घर करता जाएगा ,
मैं क्रांतिकारी तो नहीं ,
पर सम्यक क्रांति चाहती हूं ,
हूं एक बुद्धिजीवी ,
प्रगति देश की चाहती हूं |
आशा
29 अगस्त, 2010
कोई साथ नहीं देगा
प्रतिस्पर्धा के इस युग में ,
सभी व्यस्त अपने अपने में
जब कोई कठिन समस्या हो
या सहायता की आवश्यकता
देख कर भी अनदेखा कर देते है
उससे किनारा के लेते हैं |
समस्या में ना उलझ कर
बच कर निकल आने पर
बहुत प्रसन्न हो जाते हैं
निजी स्वार्थ में लिप्त हो
आत्म केंद्रित हो जाते हैं
समाज से भी कटते जाते
यदि ऐसा ही चलता रहा
आने वाले समय में
यह दुःख का कारण होगा
जब खुद पर मुसीबत आएगी
तब कोई साथ नहीं देगा
सहायता के लिए गुहार करोगे
आसपास कोई ना होगा
हर व्यक्ति मुंह मोड लेगा
समाज भी आइना दिखा देगा |
आशा
28 अगस्त, 2010
एक झलक
है नई जगह अनजाने लोग ,
फिर भी अपने से लगते हैं ,
हैं भिन्न भिन्न जीवन शैली ,
भाषा भी हैं अलग अलग ,
पर सब समझा जा सकता है ,
उनकी आत्मीयता और स्नेह ,
गति अवरोध दूर करते हैं ,
आसपास नए चेहरे ,
पर गहराई उनके स्नेह में,
उस ओर आकर्षित करती है,
हैं वे सब भारतवासी ,
साहचर्य भाव रखते हैं ,
भेद भाव से दूर बहुत ,
सब से प्रेम रखते हैं ,
अनेकता में एकता की ,
झलक यदि देखना है ,
तो आओ इस देश में ,
इतना प्यार तुम्हें मिलेगा ,
डूब जाओगे अपनेपन में ,
गर्व करोगे अतिथि हो कर ,
और जब बापिस जाओगे ,
जल्दी फिर लौटना चाहोगे |
आशा
फिर भी अपने से लगते हैं ,
हैं भिन्न भिन्न जीवन शैली ,
भाषा भी हैं अलग अलग ,
पर सब समझा जा सकता है ,
उनकी आत्मीयता और स्नेह ,
गति अवरोध दूर करते हैं ,
आसपास नए चेहरे ,
पर गहराई उनके स्नेह में,
उस ओर आकर्षित करती है,
हैं वे सब भारतवासी ,
साहचर्य भाव रखते हैं ,
भेद भाव से दूर बहुत ,
सब से प्रेम रखते हैं ,
अनेकता में एकता की ,
झलक यदि देखना है ,
तो आओ इस देश में ,
इतना प्यार तुम्हें मिलेगा ,
डूब जाओगे अपनेपन में ,
गर्व करोगे अतिथि हो कर ,
और जब बापिस जाओगे ,
जल्दी फिर लौटना चाहोगे |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)