गीत में स्वरों का संगम
वीणा के तारों की झंकार
तबले की थाप पा
मधुर ध्वनि उत्पन्न होती
कर्ण प्रिय सुर साधना होती|
मन मोहक बंदिश सुन कर
जो प्रसन्नता होती
ले जाती अतीत की गलियों में !
ले जाती अतीत की गलियों में !
घंटों स्वर साधना करते थे
नई धुनें बनाते थे
कविता को गीत में ढालते थे
जब तक पूरा काम न होता था
उसी में मन उलझा रहता था
जब पूर्णरूप से कृति
उभर कर आती थी
हर बार उसे ही गुनगुनाते थे
वे लम्हे भी कितने सुहाने थे
अपनी बनाई धुनों में खो जाते थे
चाहते थे कोई श्रोता मिले
दाद
दे उत्साहवर्धन करे
सुर संसार है ही ऐसा
दिन रात व्यस्त रखता है
कोई बंधन नहीं उम्र का उसके लिए
ज्यों ज्यों वय बढ़ती है
स्वरलहरी और निखरती है |
आशा