साँसों से जुड़ा है
जीवन का एक एक पल
दिन रात क्षय होती साँसें
चंद लम्हे भी जुड़े हैं जिनसे |
जो यादों में समाए हुए है
वे खट्टी मीठी यादें
गहराई तक पैठ गईं मन में
तभी तक स्मरण रहती हैं
जब तक साँसें रहती हैं |
फिर एक ऐसा पल आता है
साँसे हो जाती है विलुप्त
जो कि है चिर अपेक्षित
तभी कहा जाता है साँस है तो आस है|
हर साँस में एक आशा समाई है
हैं वे बहुत भाग्यशाली
जिन्होंने जिन्दगी का
हर पल जिया
है |
हर साँस का आनंद लिया है
साँसों को गिन गिन कर
जीवन से पूरा हिसाब लिया है
जिन्दगी को भरपूर जिया है |
आशा