नसीब अपना अपना -
जितनी जल्दी सब मिला
मेरे मन का मयूर खिला
जितने थे अरमान
सिमट कर न रहे मन में |
किसी की नजर न लगे
मेरे भाग्य पर ग्रहण न लग जाए
बिना मांगे मुझे वह सब मिला है
जिसकी न थी कभी कल्पना मुझे |
कमल का फूल खिला है
मेरे मन मंदिर के अन्दर
यहीं जाकर किसी से यह सब
मांगने का मन होता है |
मैंने ध्यान किया प्रभु का
विश्वास किया अपने भाग्य पर
बिना मांगे सब कुछ मिला
है यही नसीब अपना अपना |
आशा
\