किसी के इंतज़ार में
कभी कुछ भी पढ़ा नहीं
दो शब्दों का प्यार बहुत है यही कहा मीरा ने|
प्यार ही सबकुछ है और कुछ नहीं
उसे लगाव है ज्ञान से
वह पढ़ पाती
नहीं
पर लगाव है इतना कि
किसी और से बाँट भी
नहीं पाती |
यही आप सब ने भी
देखा होगा
यह है मन से है किसी ने कहा नहीं
फिर भी कहा अज्ञानी
उसे |
जब उसकी आँखों को भरे देखा
मन को गहन दुःख हुआ
अश्रू बहाने
से क्या लाभ
जब किसी ने उसे समझा नहीं |
फिर भी ममता कहीं छुपी रही
उसके दिल के कोने में |
आशा सक्सेना