देखे विहग व्योम में उड़ते
लहराती रेखा से
थे अनुशासित इतने
ज़रा न इधर उधर होते
प्रथम दिवस का दृश्य
हुआ
साकार फिर से
यह क्रम
रोज सुबह रहता
होते ही प्रातः बढ़ते
कदम
खुले आकाश के नीचे
यही मंजर देखने के लिए
अब तो नियम सा हो
गया
उन्हें देखने का
ना होता कोइ
दिग्भ्रमित
ना ही बाहर रेखा से
अग्र पंक्ति का पीछा
करते
कतार बद्ध आगे बढ़ते
हुआ विस्मय यह देख
समय तक निश्चित उनका
मोल समय का जानते
उसे साध कर चलते
गति थी एकसी सबकी
लगता था क्रम तक
निश्चित
शायद उनसे ही सीखा
हो
कदम ताल करना
अग्र पंक्ति से कदम मिला कर
दूर तक जाना
हो स्वअनुशासित परेड में
एक ताल पर चलना |
आशा