जीवन कविता लिखने से नहीं चलता
कविता खाने को नहीं देती
जीवन व्यापन के लिए भी
होता आवश्यक कुछ काम करना
दौनों की आवश्यकता होती है बराबरी से |
अपनी स्थान की जरूरत कभी ना मिली
किसी ने जब खोजा किसी एक विधा को
उसकी कविता के लिए
हो जाती है राह एक सुनिश्चित
उसका जब दिखता नजारा मन बल्लियों उछलता
पर जीवन की रफ्तार वहीं ठहरने लगती |
दौनों की आवश्यकता जरूरी है
एक से पूरा नहीं पड़ता जीवन के लिए
एक है मनोरंजन के लिए
दूसरी है जरूरी जीवन व्यापन के लिए
जिसने महत्व दौनों का समझा
और समय का सदुपयोग किया
वही सफल हुआ अपने जीवन में |
आशा सक्सेना