15 अगस्त, 2010

गलती उसकी इतनी सी थी

कई बार सड़क पर चौराहों पर ,
झगडों टंटों को पैर पसारे देखा है ,
अन्याय करता तो एक होता है ,
पर दृष्टाओं को उग्र होते देखा है ,
ऐसे उदाहरण अच्छा सन्देश नहीं देते ,
उलटा भय औरअसुरक्षा से ,
भर देते हैं सब को ,
बीते कल का एक दृष्य ,
जब भी सामने आता है ,
बार बार विचार आता है ,
ऐसा क्या किया था उसने ,
जो उस पर कहर टूट रहा था ,
वहां जमा जन समूह ,
उसे समूचा निगलना चाह रहा था ,
सच्चाई जब सामने आई ,
मन मैं झंझावात उठा ,
उस निरीह प्राणी के लिया ,
एक दया का भाव उठा ,
गलती उसकी इतनी सी थी ,
वह चार दिनों से भूखा था ,
जब भूख सहन ना कर पाया ,
अपने को चौराहे पर पाया ,
पहले भीख मांगना चाही ,
पर वह भी जब नहीं मिली ,
चोरी का रास्ता अपनाया ,
जैसे ही दुकान पर पहुंचा ,
रोटी के लिए हाथ बढाया ,
दुकानदार ने देख लिया ,
बहुत मारा बेदम किया ,
जन समूह भी उग्र हुआ ,
और उसे निढाल किया ,
वह टूट गया था ,
फूट फूट कर रोता था ,
वह तो काम चाहता था ,
पर कोई ऐसा नहीं था ,
जो उसे अपना लेता ,
काम के बदले रोटी देता |
आशा

14 अगस्त, 2010

तुम मेरे बिना अधूरे हो

जब हम होंगे सागर के ऊपर ,
मैं तरंग बन लहरों के संग,
मीठे गीत गुनागुनाऊंगी ,
बस तुम मेरे साथ रहना ,
मैं कोई व्यवधान नहीं बनूंगी ,
यह चाहती हूं जग देखूं ,
हिलूं मिलूँ और स्नेह बटोरूँ ,
जब वन उपवन से गुजारें ,
कुछ कदम पहले पहुंच कर ,
पंख फैलाए मोरों के संग ,
घूम घूम कर ,
थिरक थिरक कर नाचूंगी ,
तुम्हारे आगमन पर,
स्वागत मैं तुम्हारा करूंगी ,
मैं हवा हूं ,
कोमल पौधों के संग,
खेलूंगी अठखेली करूंगी ,
महानगरीय संस्कृति ,
मुझे अच्छी नहीं लगती ,
मेरे साथ गाँव चलना ,
सुरम्य वादियों से गुजरना ,
रमणीय दृश्य देख वहां के ,
उनमें कहीं ना खो जाना ,
वारिध तुम यह भूल न जाना ,
तुम मेरे बिना अधूरे हो ,
जब तक साथ तुम्हारा दूंगी ,
तुम आगे बढते जाओगे ,
मैं मंद हवा का झोंका हूं ,
अस्तित्व मेरा भुला ना पाओगे ,
मेरा साथ यदि छोड़ा,
तुम कहीं भी खो जाओगे |
आशा

13 अगस्त, 2010

मन की स्थिति

इस मस्तिष्क की भी ,
एक निराली कहानी है ,
कभी स्थिर रह नहीं पाता,
विचारों का भार लिए है ,
शांत कभी न हो पाता ,
कई विचारों का सागर है ,
कुछ प्रसन्न कर देते हैं ,
पर उदास कई कर जाते हैं ,
जब उदासी छाती है ,
संसार छलावा लगता है ,
इस में कुछ भी नहीं रखा है ,
यह विचार बार बार आता है ,
विरक्त भाव घर कर जाता है ,
पर अगले ही क्षण,
कुछ ऐसा होता है ,
दबे पांव प्रसन्नता आती है ,
आनन पर छा जाती है ,
दिन में दिवास्वप्न ,
और रात्रि में स्वप्न,
आते जाते रहते हैं ,
अपने मन की स्थिति देखती हूं ,
सोचती हूं किससे क्या कहूँ ,
जब अधिक व्यस्त रहती हूं ,
कुछ कमी सपनों मैं होती है ,
कार्य करते करते ,
जाने कहाँ खो जाती हूं
पर कुछ समय बाद ,
फिर से व्यस्त हो जाती हूं ,
ऐसा क्यूँ होता है ,
मैं स्वयं समझ नहीं पाती ,
ना ही कोई असंतोष जीवन में ,
और ना अवसाद कोई ,
फिर भी सोचती हूं ,
खुद को कैसे इतना व्यस्त रखूं,
मन की बातें किससे कहूं,
मन के जो अधिक निकट हो ,
यदि यह सब उससे कहूं ,
शायद कुछ बोझ तो हल्का हो ,
मस्तिष्क और ना भटके ,
मनोविज्ञान पढ़ा है फिर भी ,
विचारों में होते बदलाव का,
कारण जान नहीं जान पाई ,
कोई हल् निकाल नहीं पाई ,
शायद संसार मैं यही होता है ,
जो मस्तिष्क पर छाया रहता है |
आशा



,

11 अगस्त, 2010

इस तिरंगे की छाँव में

पन्द्रह अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से लिखी गई रचना |शायद पसंद आए |
इस तिरंगे की छाँव में ,
जाने कितने वर्ष बीत गए
फिर भी रहता है इन्तजार
हर वर्ष पन्द्रह अगस्त के आने का
स्वतंत्रता दिवस मनाने का |
इस तिरंगे के नीचे
हर वर्ष नया प्रण लेते हैं
है मात्र यह औपचारिकता
जिसे निभाना होता है |
जैसे ही दिन बीत जाता
रात होती फिर आता दूसरा दिन
बीते कल की तरह
प्रण भी भुला दिया जाता |
अब भी हम जैसे थे
वैसे ही हैं ,वहीँ खड़े हैं
कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ
पंक में और अधिक धंसे हैं |
कभी मन मैं दुःख होता है
वह उद्विग्न भी होता है
फिर सोच कर रह जाते हैं
अकेला चना भाड़ नहीं फोड सकता
जीवन के प्रवाह को रोक नहीं सकता |
शायद अगले पन्द्रह अगस्त तक
कोई चमत्कार हो जाए
हम में कुछ परिवर्तन आए
अधिक नहीं पर यह तो हो
प्रण किया ही ऐसा जाए
जिसे निभाना मुश्किल ना हो |
फिर यदि इस प्रण पर अटल रहे
उसे पूरा करने में सफल रहे
तब यह दुःख तो ना होगा
जो प्रण हमने किया था
उसे निभा नहीं पाए
देश के प्रतिकुछ तो निष्ठा रख पाए
अपना प्रण पूरा कर पाए |
आशा

10 अगस्त, 2010

तुम क्यूँ मेरा पीछा करती हो

सुबह हो या दोपहर हो ,
जब मैं बाहर जाती हूँ ,
कभी आगे चलती हो ,
कभी पीछे ,
पर सदा साथ साथ चलती हो ,
मुझे कारण पता नहीं होता ,
तुम क्यूँ मेरा पीछा करती हो ,
तुम क्या चाहती हो
मौनव्रत लिए रहती हो ,
बार बार मुझे छलती हो ,
हो तुम आखिर कौन ,
जो मेरा पीछा करती हो ,
मेरी जासूसी करती हो ,
मैं झुकती हूं तुम झुकती हो ,
मैं रुकती हूं तुम रुकती हो ,
मेरा साथ तब भी न छोड़तीं ,
जब भी बादल होते हैं ,
या घना अंधकार होता है ,
मुझे डर भी लगता है ,
तभी साथ छोड़ जाती हो ,
तुम ऐसा क्यूँ करती हो ,
हर बार मुझे छलती हो ,
क्या रात में भी साथ रहती हो ,
मेरी सारी बातों को ,
चुपके से जान लेती हो ,
क्या तुम मेरी प्रतिच्छाया हो ,
या हो और कोई ,
तुमको मैं क्या नाम दूँ ,
यह तो बताती जाओ |
आशा

09 अगस्त, 2010

क्यूँ इस ताबूत में

क्यूँ इस ताबूत में ,
खुद को सुलाना चाहते हो ,
उसमे आख़िरी कील ,
ठुकवाना चाहते हो ,
ना ही आत्ममंथन किया ,
आत्म विशलेषण भी न किया ,
यह भी कभी न सोचा ,
कहाँ से कहाँ निकल गए हो ,
सही राह से भटक गए हो ,
मधुशाला की ओर मुड़े क्यूँ ,
आकंठ मदिरा में डूबे रहते हो ,
क्या सन्देश सब को देते हो ,
ऐसा क्या हुआ है ज़रा सोचो ,
अंदर ही अंदर घुटते रहते हो ,
माना मैं तुम्हारी कुछ नहीं लगती ,
पर मित्र भाव तो रखती हूं ,
मैने कई घरों को,
टूटते उजड़ते देखा है ,
क्यूँ बर्बादी को चुन रहे हो ,
अन्धकार में घिर रहे हो ,
इसी तरह विचलित रहे ,
अपने को सम्हाल नहीं पाए ,
फिर बापिस आना मुश्किल होगा ,
और किसी की मत सोचो ,
पर खुद का तो ख्याल करो ,
आत्म नियंत्रण नहीं किया तो ,
पंक में धसते जाओगे ,
जागो और सोचो ,
जीवन का सत्कार करो ,
आगे अभी बहुत चलना है ,
सही राह की तलाश करो |
आशा

08 अगस्त, 2010

हे जल निधि तुमसे है विनती मेरी

वर्षा ऋतु में जब भी ,
दृष्टि पड़ी अम्बर पर ,
कभी छितरे छितरे ,
कभी बिखरते बादलों को ,
तो कभी काली घनघोर घटाओं को ,
यहाँ वहां विचरते देखा ,
कई बार जल से ओत प्रोत ,
लगता जैसे अभी बरसेगे ,
पर चुपके से हवा के संग ,
जाने कहाँ निकल जाते |
धरती प्यासी ही रह जाती ,
जल के लिये तरस जाती ,
जो व्यथित होते उसके लिए ,
तलाश में जल की ,
इधर उधर निकल जाते |
पर जब बादल ,
उमढ़ घुमड़ कर आते ,
अत्यधिक वर्षा कर जाते ,
जन जीवन अस्त व्यस्त कर जाते |
यह अल्हड़पन और मनमानी ,
क्या नहीं वारिद की नादानी |
हे जळ निधि तुमसे यह विनती है मेरी ,
मेरी बात समझ लेना ,
जब भाप बने बादल उठें ,
और आगे बढ़ना चाहें|
उनसे कहना मनमानी शोभा नहीं देती ,
इधर उधर व्यर्थ ना घूमें
पहले से जान लें ,
कहाँ कितना बरसना है ,
धरती को हराभरा करना है |
हवा जो साथ ले जाती उन्हें ,
उसको भी समझा देना ,
उन्हें स्वतंत्र नहीं छोड़े ,
धीमे धीमे साथ चले ,
गति उनकी तेज न होने दे ,
गर्जन तर्जन से यदि वे,
डराना धमकाना चाहें ,
भयाक्रांत ना हो जाए ,
मनमानी उन्हें न करने दे ,
ना ही साथ कभी छोड़े |
ओ महासागर है अनुग्रह तुमसे,
तुम्ही ध्यान ज़रा दे लेना ,
अवर्षा या अधिक वर्षा ,
कहीं भी न होने देना ,
मन चले बादलों को ,
ठीक से समझा देना |
आशा

07 अगस्त, 2010

सलाखों के पीछे से ,

जेल की कोठरी में
सलाखों के पीछे से
सींकचों को थामे
सूनी सूनी आँखों से
वह ताक रहा था कहीं शून्य में
था उदास थका हुआ सा
झाँक रहा था अपने मन में
बार बार वह दृश्य भयावह
उसके समक्ष आ जाता था
सिहरन सी होती थी मन में
मन को कचोटती थीं बातें
एक बड़ी भूल की थी उसने
जो साथ दिया ऐसे लोगों का
वे तो बच कर निकल गए
ह्त्या के आरोप में
उसे फंसा कर चले गए
वह तो केवल वहाँ खड़ा था
बीच बचाव कर रहा था
फिर क्यूँ किसी का साथ पा न सका
बाहर जेल के आ न सका
पत्नी भी भयभीत बहुत थी
हिचकी भर भर रोती थी
बच्चे बाहर जा नहीँ सकते
क्यूँ कि वे कहलाते हत्यारे के बच्चे 
जाने कब तक केस चलेगा
क्या ईश्वर भी रक्षा न करेगा
अब तो घुट घुट कर मरना है
अन्य कैदियों की हरकतों से
रोज ही दो चार होना है
कुछ कैदी शांत रहते हैं
पर कुछ असयंत व्यवहार करते हैं
जब भी कोर्ट जाना पड़ता है
नफरत से लोग देखते हैं
सब देख बहुत बैचेनी होती है
वकीलों के चक्कर काट काट
सर से छत भी छिन गई है
अब पत्नि और बच्चे रहते हें
एक किराए की झोंपड़ी में
समाज सेवा का भूत
उतर गया है अब सर से
एक ही बात याद आती है
ना हो साथ ऐसे लोगों का
जो समाज सेवा का दम तो भरते हैं
पर मन में कपट रखते हैं
अपना मतलब हल करने के लिए
चाहे जिसे फँसा सकते हैं
किसी भी हद तक जा सकते हैं |
आशा







,

06 अगस्त, 2010

जाने कितनी यादों को

जाने कितनी यादों को,
अपने दिल के आंगन में ,
सजा रखा है ,
जब तुम छोटी सी परी थीं ,
प्रथम कदम उठाया था ,
आगे बढ़ना चाहा था ,
अपने नन्हें हाथों से तुमने ,
मेरी उंगली थामी थी ,
हल्का सा भय लिए हंसी थी ,
तुम्हारे भोले आनन पर ,
वह आज भी मैं भूली नहीं हूं ,
सतरंगा फ्राक पहनकर ,
जब तुमने कहा था नाच दिखाऊं ,
गोल गोल घूम घूम कर ,
एक उंगली ऊपर करके ,
अनोखे अंदाज में,
नाच दिखाया था ,
आज भी जब सोचती हूं ,
तुम्हारी वह भोली सूरत ,
पर नयनों में छिपी शरारत ,
मेरी आँखों में घूम जाती है ,
दिल के आँगन में ,
तुम और तुम्हारी छाया ,
दूर दूर तक फैल जाती है ,
वह प्यारा सा भोला बचपन ,
अब जाने कहाँ छूट गया है ,
बहुत बड़ी हो गई हो ,
जटिल समस्याओं में उलझी हो ,
फिर भी जब तुम्हें देखती हूं ,
आज भी तुममें ,
छोटी सी गुड़िया नजर आती है ,
जो नाचती है गाती है ,
बड़ी बड़ी आँखों से अपनी ,
प्यार ढेर सा छलका जाती है ,
मीठी अटपटी भाषा में,
जाने क्या कहना चाहती है ,
मैं उसे महसूस करती हूं ,
दिल की बगिया में सजा लेती हूं |
आशा

05 अगस्त, 2010

मेरी कृतियों को साथ ले जाना

तुम जाना चाहती हो चली जाना ,
पर मेरी कृतियों को ,
साथ ले जाना .
जो लिखी तो मैंनें हैं ,
पर उनकी आत्मा तुम्ही हो ,
मेंने तो कुछ शब्द चुने हैं ,
पर प्रेरणा स्त्रोत तुम्ही हो ,
मैं तो मात्र प्यार में डूबा था ,
तुम में खोया रहता था ,
मैं अभी तक समझ नहीं पाया ,
तुम जाने क्या समझ बैठीं ,
अपने आत्मीय रिश्तों को ,
तुम कैसे तोड़ पाओगी ,
इन आंसुओं के उफान पर,
कैसे काबू कर पाओगी ,
जाना चाहती हो जाओ ,
पर कारण तो बताती जाओ ,
मैं तुम्हें कहाँ खोजूंगा ,
चाहे जहां कहाँ भटकूंगा ,
अपने खाली पन के बोझ तले ,
इतना अधिक दब जाउंगा ,
न ही कोई कविता बनेगी ,
ना ही उस पर बहस होगी ,
कभी तो मुझे याद करना ,
मेरी मूक मोहब्बत पर ,
थोड़ा तो विश्वास करना ,
ज़रा सा कभी विचार करना ,
मेरी थाथी को ,
बहुत सम्हाल कर ले जाना ,
असमय की वर्षा में कहीं ,
सब समाप्त न हो जाए ,
या कहीं न बह जाए ,
तुमतो मेरी कविता हो ,
तुमसे ही है जीवन मेरा ,
मैं केवल तुम्हारा हूं ,
सदा तुम्हारा ही रहूँगा ,
जब चाहो चली आना ,
मैं तुम्हारा इन्तजार करूंगा |
आशा

03 अगस्त, 2010

अब तक जो कुछ भी लिखा था

अब तक जो कुछ भी लिखा था ,
था केवल आत्म संतुष्टि के लिए ,
पर अब इन कागजों के हाशियों पर ,
कई हस्ताक्षर करवाना चाहती हूं ,
आखिर ऐसा क्या लिखा है ,
जो इतने सारे पाठक हैं ,
पर सभी प्रशंसक ही नहीं हैं ,
कई आलोचक सामने हैं ,
जिनकी टिप्पणियों से ,
विचारों को बल मिलता है ,
कई विचार परिमार्जित होते हैं ,
कई परिष्कृत होते हैं ,
जब वे पल्लवित होते हैं ,
उनमें और निखार आता है ,
मैं चाहती हूं कुछ अनुभव बांटूं ,
कुछ मैं कहूँ कुछ औरों की सुनूं ,
उन पर और मनन करूं ,
अपने लेखन की त्रुटियों को,
मैं दूर करना चाहती हूं ,
कभी यह भी विचार आता है ,
यदि मैं कुछ कर न सकी ,
यह जीवन व्यर्थ न चला जाए |
आशा

01 अगस्त, 2010

इतनी दूर चली गई हो


इतनी दूर चली गई हो
कैसे अपने पास बुलाऊं
आवाज तुम्हें दी जब भी
तुम तक पहुंच नहीं पाई
 पास तुम्हारे आना चाहता
पर रास्ता नजर नहीं आता
है एकाकी जीवन मेरा
सपनों में खोया रहता 
यादों में डूबा रहता 
आती हें याद वे मीठी बातें
कभी तकरार कभी झूठे वादे
मन अशांत हो जाता है
बीते कल में खो जाता है
सपनों में भी साथ तुम्हारा
कुछ भी भूलने नहीं देता
बस तुम्ही में खोया रहता
समझाऊं कैसे मन को
नियति का लेखा  है यही 
तुमसे दूर होना ही था
जिन पर अधिकार  चाहता था
वे भी अब अच्छे नहीं लगते
चमक दमक इस दुनिया की
नहीं रिझाती अब मुझको
 विरक्ति भी आती हैमन में
पर जो मेरा अपना था
 उसे कैसे भूल जाऊं
स्मृति पटल पर है जो अंकित 
 कभी मिट नहीं सकता
जगह उसकी कोई ले नहीं सकता
मेरा खालीपन भर नहीं सकता
मेरी जिंदगी का अब
यादें ही हैं  सहारा 
हैं मेरे जीने का बहाना 
आने वाली पीढ़ी
जब भी मेरी कहानी सुनेगी
मुझ जैसों को याद करेगी
अपनी भावनाओं को
एक नया रूप देगी |
आशा

31 जुलाई, 2010

फिर मृत्यु से भय कैसा

होती अजर अमर आत्मा
है स्वतंत्र विचरण उसका
नष्ट कभी नहीं होती
शरीर बनता घर उसका
पर शरीर होता  नश्वर 
जन्म है प्रारम्भ
तो मृत्यु है अंत उसका
अंत तो आना ही है
फिर मृत्यु से भय कैसा
सांसारिकता में लिप्त
मद मत्सर से भरा हुआ वह
वर्तमान में जीता है
पर मृत्यु से डरता है
है हाल बुढापे का ऐसा
चाहे जितनी उम्र हो जाए
जीने का मोह नहीं छूटता
आकांक्षाएं होती अनेक
जितनी भी पूरी की  जाएँ
कुछ शेष रह ही जाती हैं
बल देती जीने की चाहत को
रोग यदि कोई लग जाए
वह हजार इलाज करवाए 
पर मरना नहीं चाहता
आख़िरी सांस तक जीने की आस
आँखें बंद होने नहीं देती
जीने की तमन्ना रहती है
यह सभी जानते हैं
एक दिन तो जाना ही है
पर माया मोह कम नहीं होते
बल देते  जीने के प्रलोभन को
यदाकदा जब सोच बदलता 
अध्यात्म की ओर खींचता 
यदि मन में स्थिरता आ जाए
माया मोह छूट जाता है
तब विश्रान्ति का
वह अनमोल पल आता है
अपार शान्ति छा जाती है
आत्मा स्वतंत्र हो जाती है
फिर मृत्यु से भय कैसा
यह तो एक सच्चाई है |
आशा

30 जुलाई, 2010

है मस्तिष्क बहुत छोटा सा

जाने कितनी घटनाएं होती
गहराई जिनकी
सोचने को बाद्य करती
कोई हल् नजर नहीं आता
पर मन अस्थिर हो जाता
है मस्तिष्क बहुत छोटा सा
कितना बोझ उठाएगा
बहुत यदि सोचा समझा
बोझ तले दब जएगा |
कोई दिन ऐसा नहीं जाता
की सोच को विराम मिले
मस्तिष्क को आराम मिले
जैसे ही पेपर दिखता है
होती है इच्छा पढ़ने की
पर खून खराबा मारधाड़
इससे भरा पूरा अखबार
फूहड़ हास्य या रोना धोना
टी.वी. का भी यही हाल
क्या पढ़ें और क्या देखें
निर्णय बहुत कठिन होता
छोटा सा मस्तिष्क बिचारा
बोझ तले दबता जाता
मंहगाई और भ्रष्ट आचरण
चरम सीमा तक पहुच रहे
आवश्यक सुविधाओ से भी
जाने कितने दूर हुए
नंगे भूखे बच्चे देख
आँखें तो नम होती हैं
कैसे इनकी मदद करें
दुःख बांट नही सकते
कोई हल् निकाल नही सकते
बस सोचते ही रह जाते
बोझ मस्तिष्क पर और बढा लेते
झूठे वादों पर बनी सरकार
उन पर ही टिकी सरकार
नाम जनता का लेकर
लेती उधार विदेशों से
पर सही उपयोग नही होता
कुछ लोग उसे ले जाते हें
गरीब तो पहले ही से
और अधिक पीसते जाते
देख कर हालत उनकी
तरस तो बहुत आता हें
अपने को अक्षम पा
मन और उदास हो जाता है
प्रजातंत्र का यह हाल होगा
पहले कभी सोचा न था
बीता समय यदि लौट आये
तो कितना अच्छा होगा
खुशियाँ पाने के लिए
सभी को प्रयास करना होगा
संकुचित विचार छोड़
आगे को बढ़ना होगा
बोझ मस्तिष्क का
तभी हल्का हो पाएगा
तब वह बेचारा ना होगा |

आशा

29 जुलाई, 2010

मैं क्या चाहती हूं ?

 अपना ब्याह रचाना है ,
यह भली भांति जानती हूं ,
पर मैं कोई गाय नहीं कि ,
किसी भी खूंटे से बांधी जाऊं
ना ही कोई पक्षी हूं ,
जिसे पिंजरे में रखा जाए ,
मैं गूंगी गुड़िया भी नहीं ,
कि चाहे जिसे दे दिया जाए ,
मैं ऐसा सामान नहीं ,
कि बार बार प्रदर्शन हो ,
जिसे घरवालों ने देखा ,
वह मुझे पसंद नहीं आया ,
मैं क्या हूं क्या चाहती हूं ,
यह भी न कोई सोच पाया ,
ना ही कोई ब्यक्तित्व है ,
और ना ही बौद्धिकस्तर ,
ना ही भविष्य सुरक्षित उसका
फिर भी घमंड पुरुष होने का ,
अपना वर्चस्व चाहता है ,
जो उसके कहने में चले,
ऐसी पत्नी चाहता है ,
पर मैं यह सब नहीं चाहती ,
स्वायत्वता है अधिकार मेरा ,
जिसे खोना नहीं चाहती ,
जागृत होते हुए समाज में ,
कुछ योगदान करना चाहती हूं ,
उसमे परिवर्तन चाहती हूं ,
वरमाला मैं तभी डालूंगी ,
यदि उसे अपने योग्य पाऊँगी |

27 जुलाई, 2010

बाढ़

भीषण गर्मी से त्रस्त थे ,
आसार वर्षा के नजर ना आते थे ,
तब पूजा पाठों का दौर चला ,
हवन और अनुष्ठान हुए ,
भविष्य बाणी पंडितों की ,
और सूचनाएं मौसम विभाग की,
सभी लगभग गलत निकलीं ,
पानी की एक बूंद न बरसी ,
जैसे जैसे दिन निकले ,
सूखे के आसार दिखने लगे ,
पर एक दिन अचानक ,
काली घनघोर घटा छाई ,
बादल गरजे ,बिजली चमकी ,
बहुत तेज बारिश आई ,
झड़ी बरसात की ऐसी लगी ,
थमने का नाम न लेती थी ,
मैने जब खिड़की से बाहर झंका ,
कुछ लोगों को टीले पर देखा ,
उत्सुकता जागी मन में ,
छाता थामा ,टीले पहुंचे ,
सब बाढ़ नदी की देख रहे थे .
छोटा पुल पूरा डूब चुका था .
पानी बड़े पुल के भी ऊपर था .
जल स्तर बढ़ता जाता था ,
खतरे का निशान भी,
नजर नहीं आता था ,
नदी पूरे उफान पर थी ,
सारी सीमाएं तोडी पानी ने ,
जब खेतों में प्रवेश किया ,
फिर एक जलजला आया ,
जब निचली बस्ती जल मग्न हुई ,
कोई पेड़ पर बैठा था ,
मचान किसी का आश्रय थी ,
कुछ लोग बच्चों को ले कर ,
सड़क पार करते दिखते थे ,
त्राहि त्राहि मची हुई थी ,
हर ओर भय की चादर पसरी थी ,
जाने कितनी हानि हुई थी ,
कई स्वयंसेवी जुटे हुए थे ,
डूबतों को बचाने में ,
निर्बलों को बाहर लाने में ,
छोटी नौकाओं के सहारे ,
महिलाओं बच्चों को ,निकालने में ,
सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में ,
शासन ने शाला खुल्बाई ,
निराश्रितों को राहत पहुंचाई ,
पर वह इतनी ना काफी थी ,
ऊंट के मुंह में जीरे सी थी ,
ऐसी कठिन विपरीत स्थिती,
मैने पहले ना देखी थी ,
प्रकृति से छेड़छाड़ का ,
यह तो एक नतीजा है ,
जिसे रोक ना पाए तो ,
ना जाने क्या क्या होगा |
आशा

26 जुलाई, 2010

आई ऋतू वर्षा की

जब छाई काली घटा
रिमझिम रिमझिम जल बरसा
प्यासी धरती तृप्त हुई
जन मानस भी सरसा
चारों ओर हरियाली छाई
दुर्वा झूमी और मुस्काई
मुरझाए पौधे लहराने लगे
झूलों पर पैंग बढाने लगे
रंग बिरंगी तितलियाँ
पौधों पर मंडराने लगीं
फूलों से प्रेम जताने लगीं
छोटी छोटी जल की बूंदें
धीरे धीरे बढनें लगीं
धरती की गोदी भरने लगीं
मोर और पपीहे के स्वर
वन उपवन में गूँज रहे
हर्ष से भरे हुए वे
वर्षा का स्वागत कर रहे
 सौंधी खुशबू मिट्टी की
मन प्रफुल्लित हो रहा
बहुत आशा से किसान
यह कंचन वर्षा देख रहा
अच्छी फसल की आशा में
अनेकों सपने सजा रहा
नदी तलाब और झरने
वर्षा का जल सहेज रहे
कल कल करती नदियाँ झरने
और आस पास की हरियाली
है  रंगीन समा ऐसा
जी करता है जल में भीगूँ
प्रकृति की गोद में
हल्के ठंडे मौसम में
आँखें अपनी बंद कर लूं
अनुपम दृश्यों को
अपने मन में भर लूँ|

आशा

25 जुलाई, 2010

ओस की एक बूंद


अरुणिमा से भरे नीले आकाश तले
हर श्रृंगार के पत्ते पर
नाचती ,थिरकती
एक चंचल चपला सी
या नन्हीं कलिका के सम्पुट सी
दिखती ओस की एक बूंद |
कभी लगती
एक महनत कश इंसान के
श्रम कण सी ,
कभी मां के माथे पर आए स्वेद सी
या किसी सुकुमारी के
मुंह पर ठहरे जल कण सी
सच्चाई हर कण में उसके
शुद्धता संचित पूंजी उसकी |
आदित्य की प्रथम किरण
जैसे ही पड़ती उस पर
लजा कर झुका लेती आँखें
छुईमुई सी सकुचा कर
जाने कहां छुप जाती है ,
वह नन्ही सी
ओस की एक बूंद
पत्ते पर भी,
अलग थलग सी रहती
पर अस्तित्व अपना
मिटने भी नहीं देती
है छोटी सी उम्र उसकी
पर जिंदगी अनमोल उसकी |
आशा

,

24 जुलाई, 2010

ममता

 कभी सोचा न था
इतनी ममता की हकदार हूं मैं
पार्क में एक अबोध बालक
मेरे बहुत पास आया
पहले मेरी साड़ी पकड़ी
फिर धीरे से उंगली थामी
मुझे ध्यान से देख रहा था
अपनी ओर खींच रहा था
मुझमे भी उत्सुकता जागी
पकड़ा हाथ साथ चल दी
वह डगमग डगमग चलता था
पर जैसे ही भय लगता 
पकड़ उंगली की
और मजबूत करता था
मैं अनजाने मित्र के साथ
खिचती चली गई
गंतव्य तक जब पहुंची
 कुत्ते के बच्चे खेल रहे थे
जैसे ही पिल्लों को देखा
ताली बजाई ,खुशी से उछला
जब पिल्लै ने पूँछ हिलाई
 औरअधिक  पास आया
भयभीत हुआ ,गोद में आया
पिल्लै भी कुछ कम न थे
पैरों पर पंजा मार रहे थे
वे भी खेलना चाहते थे
उसे छूना चाहते थे
जब मम्मी की आवाज सुनी
उतर गोद से मुस्काया
 जाने को बेचैन हुआ
मम्मी की उंगली थामी
और साथ चल दिया
मैं  अकेली खाली बेंच पर बैठी थी
सामने बृक्ष पर बैठी चिड़िया
चूजों को दाना खिला रही थी
इतने में एक कागा आया
आसपास उसके मंडराया
चिड़िया तेजी से उड़ उड़ कर
 करने लगी उसे दूर
पर चिंता एक ही थी
कोई नुक्सान न हो बच्चों को
यह कैसा खेल प्रकृति का
कोई अंत नहीं ममता का |
आशा

22 जुलाई, 2010

तमाशबीन

जन सैलाब उमढ़ता 
जाने किसे देखने को
लोगों को एकत्रित देख
राह चलते रुक जाते लोग 
कुछ और लोग जुड़ जाते है
अक्सर वे यह भी न जानते
भीड़ का कारण क्या है
फिर भी बुत से बने हुए वे
वहीं खड़े रह जाते हैं
फिर सड़क छाप जमावड़े का
पूरा मजा उठाते लोग 
जैसे ही पुलिस देखते हैं
तितर बितर भी हो जाते हैं
यदि कोई दुर्घटना हो
या दुःख का हो कोई अवसर
कुछ ही लोग मदद करते हैं
बाकी तमाशबीन होते हैं
अपने घर चल देते हैं
हर किस्से को बढा चढा कर
जब चटकारे ले कर सुनाते 
वास्तविकता क्या थी
वे यह भी भूल जाते हैं |
आशा

20 जुलाई, 2010

सफर जिंदगी का

जिंदगी बहुत बड़ी है ,
उसमे हताशा कैसी ,
प्यार में सफलता न मिली ,
तो निराशा कैसी ,
मन तो सम्हल ही जाएगा ,
आसान नहीं होता ,
प्यार में मिली असफलता से ,
दो चार होना ,
मन में भर जाता है ,
उदासी और खालीपन ,
तनाव भी घर बनाता है ,
चहरे पर साफ नजर आता है ,
निराशा और अवसाद,
भी पीछे नहीं रहते ,
सब ओर से जकड़ लेते हैं ,
आत्मविश्वास की कमी ,
होती कारण इन सब का ,
पर उदासी जीवन के प्रति ,
समझदारी नहीं होती ,
अनगिनत कारण होते हैं ,
जीवन जीने के ,
जिन में छुपे होते हैं ,
कई संकेत भविष्य के ,
समय के संदूक में ,
कई अनमोल खजाने हैं ,
कभी न कभी मिल ही जाएंगे ,
बीती बातों में क्या रखा है ,
प्यार कोई गुनाह नहीं होता ,
एक रिश्ता यदि टूटा भी ,
आपस में ब्रेकअप हुआ भी ,
तो क्या अन्य सभी ,
समाप्त हो जाएंगे ,
दर्द यदि मिल कर बांटें,
कई लोग साथ खड़े नजर आएँगे ,
जिंदगी में रवानी है ,
है इतनी बड़ी कि ,
विशेषण लगाना ही गलत है ,
जीवन की किताब का,
हर पृष्ठ खुला नहीं होता ,
हर ब्यक्ति हमदर्द नहीं होता ,
आत्मविश्वास यदि कम न हो ,
बीते कल से जो सबक मिले ,
उन पर ध्यान दिया जाए ,
तब कई विकल्प मिल सकते हैं ,
प्यार किसी की जागीर नहीं ,
छोड़ निराशा जब आगे बढते हैं ,
कई रास्ते निकलते हैं ,
इसे ही जिंदगी का सफर कहते हैं |
आशा

19 जुलाई, 2010

यह मैं नहीं जानती

मैं नहीं जानती
क्यूं तुम्हें समझ नहीं पाती
तुम क्या हो क्या सोचते हो
क्या प्रतिक्रया देते हो
तुम्हारे विचारों की अभिव्यक्ति
उसमे होते परिवर्तन
सोचने को बाद्ध्य करते हैं
मन में चंचलता भरते हैं
फिर भी तुम्हें समझ नहीं पाती
बरसों साथ रहे फिर भी
मन में झाँक नहीं पाती
सदा प्रसन्न देख नहीं पाती
कभी नरम मक्खन जैसे
कभी मौम से पिघलते
फिर  अचानक पत्थर की तरह
बहुत सख्त हो जाते
कितनी नफरत भरी हुई है
उन् लोगों के लिए
जो कभी बूले से भी
तुम्हारे आड़े आए
जाने अनजाने ही सही
कभी कोई भूल हुई
क्षमा उसे न कर पाए
उसे अपना नहीं पाए
मन में छिपी चिंगारी को
तुम्हारे अपनों ने ही हवा दी
जब आग जलने लगी
सबने हाथ खूब सके
आग कब नफरत में बदली
यह भी तुम्हें पता नहीं
असली क्या और नकली क्या
इसकी भी परख नहीं
कुंठाओं ने  मन में घर किया
कभी उन्हें विसरा न सके
असंतुष्ट सदा रहे
सत्य जान नहीं पाए
कभी यह तो सोचा होता
क्या सभी बुरे होते हैं ?
अच्छा कोई नहीं होता
कुछ न कुछ कमी
तो सब में होती है
कोई यदि खराब भी है
उसमें कुछ तो अच्छाई होगी
क्यूँ बुराई याद करते हो
अपने को व्यथित करते हो
अनुभव सभी कटु नहीं होते
उनमें भी झरोखे होते हैं
यह मैं नहीं जानती
क्यूँ तुम्हें समझ नहीं पाती
तुम क्या हो, क्या सोचते हो
क्या प्रतिक्रिया करते हो
तुम्हारे विचारों की अभिब्यक्ति
उनमे होते परिवर्तन ,
सोचने को बाध्य करते है ,
मन में चंचलता भरते हैं ,
फिर भी तुम्हें समझ नहीं पाती
बरसों साथ रहे फिर भी
मन में झांक नहीं पाती
सदा प्रसन्न देख नहीं पाती
कभी नरम मक्खन जैसे
कभी मौम से पिघल जाते
फिर अचानक पत्थर की तरह
बहुत सख्त हो जाते
कितनी नफरत भरी हुई है
उन लोगों के लिए
जो कभी भूले से भी
तुम्हारे आड़े आए
जाने अनजाने ही 
यदि कोई भूल हुई
क्षमा उसे कर नहीं पाए
उसे अपना नहीं पाए
मन में छिपी चिन्गारी को
तूम्हारे अपनों ने ही हवा दी
जब आग जलने लगी
सब ने हाथ खूब सके
आग कब नफरत में बदली
यह भी तुम्हें पता नहीं
असली क्या है ,नकली क्या है
इसकी भी परख नहीं
कुंठाओं ने घर किया मन में
कभी उन्हें बिसरा न सके
असंतुष्ट सदा रहे
सत्य पहचान नहीं पाए
जिनसे मीठी यादों की
पुरवाई भी आती है
उसे यदि महसूस करो
तब मन हल्का हो सकता है
तुम उदास कभी न होगे
असन्तुष्ट भी नहीं रहोगे
जब बदलाव सोच में होगा
अच्छाई नजर आएगी
मन में उदासी नहीं रहेगी
जीवन में विरोधाभास न होगा |
आशा



,



,

15 जुलाई, 2010

मेरी कलम की स्याही सूख गई है

मेरी कलम की स्याही सूख गई है ,
क्या यह कोई अजूबा है ?
नहीं यह एक तजुर्बा है ,
जब मन ना हो कुछ लिखने का ,
अपने विचार व्यक्त करने का ,
तब कोई तो बहाना चाहिये ,
मन में आए इस विराम को ,
किसी का तो उलाहना चाहिए ,
कलम के रुक जाने से ,
विचारों के पैमाने से ,
स्याही छलक नहीं पाती ,
अभिव्यक्ति हो नहीं पाती ,
जब कुछ विश्राम मिल जाता है ,
फिर से ख्यालों का भूचाल आता है ,
कलम को स्याही में डुबोने का .
जैसे ही ख्याल आता है ,
विचारों का सैलाब उमड़ता है .
गति अविराम हो जाती है .
कलम में गति आ जाती है ,
सारे दरवाजे खोल जाती है ,
कलम जिसके हाथ में होती है ,
वैसी ही हो जाती है ,
साहित्यकार रचना लिखता है ,
न्यायाधीश फैसला .
साहित्यकार सराहा जाता है ,
कलम का महत्व जानता है ,
पर एक कलम ऐसी भी है ,
फाँसी की सजा देने के बाद ,
जिसकी निब तोड़ दी जाती है ,
अनगिनत विचार मन में आते हैं ,
फिर से लिखने को प्रेरित करते हैं !

आशा

14 जुलाई, 2010

है जिंदगी यही

सुन्दर सी छोटी सी चिड़िया
घोंसले में दुबकी हुई चिड़िया
देख रही आते अंधड़ को
हवा के बवंडर को
कहीं घर तो उसका
न गिर जाएगा
आसरा तो न छिन जाएगा |
यही है इकलौती पूंजी उसकी
जिस में सारी दुनिया सिमटी
छोटे छोटे चूजे उसके
भय से कांप कांप जाते
उन्हें साथ साथ चिपका लेती
भय उनका भी कम करती |
पर अपने भय का क्या करे
उसके मन की कौन सुने
सहारे भाग्य के रहती है
जब अंधड से बच जाती है
अपने को सुरक्षित पाती है
खुशी के गीत गाती है
बीते पल भूल जाती है
यूंही जिंदगी गुजर जाती है |
पर कर्मठ कभी भाग्य पर
निर्भर नहीं रहता
होता है चिड़िया से भिन्न
अपना रास्ता स्वयं खोजता
समस्याओं से जूझना सीखता
उनसे बाहर निकलने के लिए
प्रयत्नों में कमी नहीं रखता
समस्याओं से भरी है जिंदगी
यह भी कभी नहीं भूलता |
आशा

13 जुलाई, 2010

जिसे प्यार कहते हैं

मन में छुपा वह कोमल भाव ,
जिसे प्यार कहते हैं ,
इसे व्यक्त करना मुश्किल है ,
केवल अनुभूति ही होती है |
प्यार बलिदान और समर्पण ,
सभी भाव निहित इसमें ,
कैसे इसे परिभाषित करें ,
शब्द भी कम पड़ जाते हैं |
जो भाषा प्रेम की पढ़ता है ,
वही पंडित हो जाता है ,
सकल चराचर में व्याप्त प्यार ,
है कोइ अछूता नहीं इससे |
सारस का जोड़ा सदा ,
साथ साथ रहता है ,
पर एक यदि नहीं रहे ,
साथी जीवन खो देता है |
ममता ,स्नेह,प्रीत, प्रेम ,
जाने कितने रूप इसके ,
सब एकसे नहीं होते ,
सब में अंतर होता है |
है स्नेह प्यार का एक रूप ,
जिसमे स्थाईत्व नहीं रहता ,
यह बाँटा भी जा सकता है ,
जीवन पर्यन्त नहीं रहता |
ईश्वर से लगी सच्ची लगन ,
और तन्मयता उसमें ,
प्रेम ही तो है ,
निष्काम भाव से जन्मा यह ,
संबंध प्रगाढ़ कर जाता है |
जीवन के रंग मंच पर ,
सारी बातें नाटक सी लगती है ,
कुछ भुला दी जाती है ,
कुछ यादों में बस जाती हैं |
मीठी यादों से उपजी प्रीत ,
सच्चा प्यार होती है ,
राधा दिव्या प्रेम की मिसाल ,
मीरा की बात निराली है |
ईश्वर प्रदत्त यह गुण ऐसा ,
जीवन जीना सिखाता है ,
जो भी इस में लीन हुआ ,
प्रभु के करीब आ जाता है |
द्वेष ,जलन और ईर्षा ,
हैं शत्रु इस मार्ग के ,
जो इन सब से बच पाता है ,
निजी स्वार्थ से परे वह ,
प्रेम पंथ पर बढता जाता है |
आशा

12 जुलाई, 2010

दिशा हीन

दिशा हीन सा भटक रहा ,
आज यहां तो कल वहां ,
अपनी मंजिल खोज रहा ,
आज यहां तो कल वहां
क्या चाहता है कल क्या होगा ,
इसका कोइ अंदाज नहीं ,
कल भी वह अंजाना था ,
अपने सपनों में खोया रहता था ,
लक्ष क्या है नहीं जानता था ,
बिना लक्ष दिशा तय नहीं होती ,
यह भी सोचता न था ,
पढता था इस लिये ,
कि पापा मम्मी चाहते थे ,
या इसलिए कि,
बिना डिग्री अधूरा था ,
पर डिग्री ले कर भी ,
और बेकार हुआ आज ,
जो छोटा मोटा काम ,
शायद कभी कर भी पाता ,
उसके लिए भी बेकार हुआ ,
ख्वाब बहुत ऊंचे ऊंचे ,
जमीन पर आने नहीं देते ,
जिंदगी के झटकों से ,
दो चार होने नहीं देते ,
हर समय बेकारी सालती है ,
मन चाही नौकरी नहीं मिलती ,
यदि नौकरी नहीं मिली ,
तो आगे हाल क्या होगा ,
यही सवाल उसको ,
अब बैचेन किये रहता है ,
यदि थोड़ी भी हवा मिली ,
एक तिनके की तरह ,
उस ओर बहता जाता है
पैदा होती हजारों कामनाएं ,
कईसंकल्प मन में करता है ,
कोइ विकल्प नजर नहीं आते ,
दिशा हीन भटकता है |
आशा

11 जुलाई, 2010

जिसे विश्वास कर्ता पर हो

परम्पराओं में फंसा इंसान ,
रूढियों से जकड़ा इंसान ,
सदियों से इस मकडजाल में ,
चारों ओर से घिरा इंसान ,
निकलना भी चाहे ,
तो निकल नहीं पाता ,
ऊपर जब भी उठना चाहे ,
जाल से बाहर आना चाहे ,
फिर से उसी में फिसल जाता |
वह तो डरता है जाति बंधन से ,
जिसकी कोइ चर्चा नहीं ,
शास्त्रों और पुरानों में ,
समाज फिर भी जोड़ लेता इसे संस्कृति से ,
और देता है दुहाई परम्परा की ,
परिस्थितियाँ ऐसी निर्मित करता है ,
बेबस मनुष्य को कर देता है ,
सपनों का गला घुट जाता है ,
वह मन मार कर रह जाता है |
कई अनुभव जिंदगी के ,
बहुत कुछ सिखा जाते हें ,
जिसे विश्वास कर्ता पर हो ,
और आस्था उस पर ही हो ,
विश्वास स्वयम् जाग्रत होता है ,
तब सभी बंधनों से मुक्त वह ,
आगे को बढ़ता जाता है ,
झूठी परम्पराओं से ,
दुनिया के दिखावों से ,
छुटकारा पा जाता है ,
जीवन सुखी हो जाता है |
आशा

10 जुलाई, 2010

चेहरा

मन की परछाई है चेहरा ,
सारे भाव दर्शाता है ,
कोइ चाहे या ना चाहे ,
हर बात कह जाता है ,
मन के समस्त भावों को,
चेहरे पर जगह मिलती है ,
चाहे कोई लव ना खोले ,
भावों की छाया दिखती है ,
सुन्दर, सुगढ़ ,सजीव चेहरा ,
खिले फूल का विकल्प चेहरा ,
सुनहरी धुप सा दमकता है ,
सब के मन को भाता है |
दुःख से भरा हुआ चेहरा ,
आंसुओं से तर दीखता है ,
आंसूं यदि न भी आएं ,
दुःख उस पर उभर कर आता है ,
वह बहुत उदास दिखता है |
जो भी मन में होता है ,
बनावटी मुखौटा चहरे पर ,
अधिक समय नहीं रहता ,
कभी न कभी सारी सच्चाई ,
चेहरे पर आ ही जाती है ,
मन की बात कह जाती है |
कुछ चेहरे ऐसे भी हैं ,
जो भाव छिपाने में प्रवीण हैं ,
उन्हें समझना बहुत कठिन है ,
यदि ऐसे से पाला पड़ जाए ,
चेहरा पढ़ा नहीं जा पाए ,
जिंदगी पटरी से उतर जाती है ,
सारी शांति भंग हो जाती है |
आशा


,

09 जुलाई, 2010

इन्कलाब

बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी ने ,
जीवन का सूरज अस्त किया ,
पहले ही गरीबी कम न थी ,
कर्ज ने और बेहाल किया ,
मन की बेचैनी बदने लगी ,
कैसे कर्ज चुक पायेगा ,
जब कोइ रास्ता नजर नहीं आया ,
आत्महत्या ही विकल्प पाया ,
धनी उद्धयोगपति और नेता ,
अपने पैर मजबूत कर रहे ,
एक से कई उद्योग किये ,
और अधिक धनवान हुए ,
है भृष्टाचार बढ़ता जाता ,
धन चाहे जहां से आए ,
चाहे किसी की जान जाए ,
पूर्ती भृष्टाचारी की हो जाए ,
सरकार कुछ नहीं कर पाती ,
उसमें बैठे लोग ,
केवल दिखावा करते हैं ,
वे बदलाव नहीं चाहते ,
स्वहित छोड़ नहीं पाते ,
गिर गई सरकार यदि ,
तो वे कहाँ जाएंगे ,
फिर से चुनाव जब होंगे ,
अपनी कुर्सी न बचा पाएंगे ,
मतलब सिद्ध यदि होता हो ,
सारे दल एक हो जाते हैं ,
संविधान में संशोधन कर ,
खुद ही लाभ उठाते हें ,
संविधान में भी केवल ,
सैद्धान्तिक बातें ही हैं ,
इसी का लाभ ,
ले जाते हैं नेता और भृष्टाचारी ,
जब जनता उठ खड़ी होगी ,
इन्कलाब बुलंद होगा ,
खलबली मच जाएगी ,
अराजक तत्व ,
कुछ तो छिप जाएंगे ,
और कुछ विदेश का रुख करेंगे ,
बदलाव जब आएगा ,
जनता को उसका हक मिल पाएगा ,
समानता और भाईचारे का ,
देश में साम्राज्य होगा ,
और एक सम्रद्ध समाज होगा |
आशा

08 जुलाई, 2010

नर्मदा उदगम स्थल

सैयाद्री पहाड़ियों से ,
हरी भरी वादी में ,
नर्मदा उदगम स्थल देखा ,
ऊँची पहाड़ियों से ,
जल धाराओं का आना देखा ,
जब पड़ी प्रथम किरण सूरज की ,
सुंदरता को बढते देखा ,
प्रकृति नटी के इस वैवभ को ,
दिगदिगंत में फैलते देखा ,
यह अतुलनीय उपहार सृष्टि का ,
है मन मोहक श्रंगार धारा का ,
दृष्टि जहां तक जाती है ,
उन पहाड़ियों में खो जाती है ,
धवल दूध सी धाराएं ,
कई मार्गों से आती हें
सब एकत्र जब हो जाती हैं
कल कल स्वर कर बहती हें
बहते जल की स्वर लहरी ,
गुंजन करती वादी में ,
अद्भुद संगीत मन में भरता है ,
मुझे प्रफुल्लित कर देता है ,
हल्की हल्की बारिश भी ,
वहां से हटने नहीं देती ,
मन स्पंदित कर देती है ,
रुकने को बाध्य कर देती है ,
बिताया गया वहां हर पल ,
कई बार खींचता मुझको ,
मन करता है घंटों अपलक ,
निहारती रहूं उसको ,
वह हरियाली और जल की धाराएं ,
अपनी आँखों में भर लूं ,
फिर जब भी आँखें बंद करूं ,
हर दृश्य साकार करूं |
आशा


,

07 जुलाई, 2010

है जिंदगी इक शमा की तरह

है जिंदगी इक शमा की तरह ,
जैसे जैसे आगे बढ़ती है ,
गति साँसों की धीमी होती है ,
शमा तो रात भर जलती है ,
सुबह होते ही गुल हो जाती है ,
धीरे धीरे जलते जलते ,
रोशनी कम होती जाती है ,
वह तो जलती है, पर हित के लिए ,
परवाने उस पर मर मिटते हैं ,
जब कोई लौ से टकराता है ,
उसे बुझाना चाहता है ,
शमा सतर्क हो जाती है ,
बुझने से बच जाती है ,
जीवन की चाह उसे,
गुल होने नहीं देती ,
जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है ,
कई दौर से गुजरती है ,
कभी परोपकारी होती है ,
कभी स्वार्थी भी हो जाती है ,
बुझने के पहले ,
चंद लम्हों के लिए ,
चेतना लौट कर आती है ,
अंधकार फिर छा जाता है ,
सांसें वहीँ रुक जाती हैं ,
परोपकार साथ देता है ,
स्वार्थ यहीं रह जाता है ,
वैसे तो सच यह है ,
थोड़े दिन परोपकार याद रहते हें ,
फिर समय के साथ धुंधला जाते हें ,
मनुष्य तो खाली हाथ आता है ,
और खाली हाथ ही जाता है |
आशा

06 जुलाई, 2010

मैं तुम्हें पा कर रहूंगी

इस चमक दमक कि दुनिया में ,
तुम्हारी तलाश मुझे रहती है ,
क्यूँ फीके रंगों की बात करूं ,
समा रंगीन बर्बाद करूं ,
हर सुबह तुम्ही से होती है ,
हर शाम तुम्हीं से होती है ,
मैं शमा जलाए बैठी हूं ,
हर रात तुम्ही में खोती है ,
केवल एक झलक पाने को ,
मन की प्यास बुझाने को ,
कितने ही यत्न किये मैने ,
पर कभी सफलता पा न सकी ,
इस दूरी को मिटा न सकी ,
सारा बैभव छोड़ दिया ,
दुनिया से खुद को दूर किया ,
एकाग्र मना मैं सोच रही ,
तुम जैसा खुद को ढाल रही ,
कभी तो मन पसीजेगा ,
अपनी ओर आकृष्ट करेगा ,
यह तो एक ऐसा बंधन है ,
जिसे समझना मुश्किल है ,
अदृश्य नियंता ने जाने कब ,
मुझको इसका भान कराया ,
तुम्हीं को पाने के लिए ,
बंधन प्रगाढ़ बनाने के लिए ,
मैं सारी हदें पार करूंगी ,
तलाश मेरी जब पूरी होगी ,
पूरे दिल से सत्कार करूंगी ,
कितनी भी कठिनाई आए ,
मैं तुम्हें पा कर ही रहूंगी |
आशा

05 जुलाई, 2010

कल भारत बंद है

चिंकी पिंकी लो यह पर्चा ,
जल्दी से सौदा ले आओ ,
शायद तुमको पता नहीं ,
कल बाजार बंद है |
सुनो ज़रा अपने पापा को भी ,
मोबाइल तुम कर देना ,
आज जरा जल्दी आ जाएं ,
कल की भी अर्जी दे आएं ,
कल जाना न हो पाएगा ,
गाड़ी के पहिये थम जाएंगे ,
कल तो भारत बंद है |
एक थाली भी चुनना है ,
मंहगाई का विरोध करना है ,
पर टूटी थाली ही चुनना ,
नई नहीं कोइ चुनना |
बजा बजा कर थाली को
तो तोड़ा जा सकता है ,
पर कमर तोड़ मंहगाई का ,
क्या कोइ हल निकल सकता है ?
हर बार बंद होते हैं ,
वे सफल भी होते है ,
हर बार यही दावा होता है ,
पर असर उल्टा होता है,
मंहगाई और बढ़ती जाती है |
इस बार न जाने क्या होगा ,
पर दिन भर के रुके कामों का,
जो भी हर्जाना होगा ,
उसकी भरपाई कौन करेगा ?
जब भी ऐसे बंद होते है ,
मंहगाई और बढा जाते है ,
आम आदमी ही पिसता है ,
पर वह यह नहीं समझता है |
आशा

04 जुलाई, 2010

सत्यता जीवन की

तरह तरह के लोग ,
आसपास जब होते हें ,
सब एक जैसे नहीं होते ,
कुछ विनम्र दीखते हैं ,
कई उग्र हो जाते है ,
कुछ ऐसे भी होते हैं ,
मीठी छुरी बने रहते हैं |
कटुता मन मैं विष भरती है
नहीं किसी को फलती है ,
सारी कटुता को बिसरा कर ,
क्षमा उसे यदि कर पाएं ,
अपनी गलती यदि खोजी ,
मन मैं पश्चाताप किया ,
हर क्षण खुशी से भर जाएगा ,
बीता कल हावी नहीं होगा ,
सारी कटुता बहा ले जाएगा ,
जीने का सही मार्ग यही है ,
मेरा अपना विश्वास यही है ,
भविष्य में क्या होना है ,
इसकी तो चिंता रहती है ,,
जीवन सफल बनाने की ,
मन में अभिलाषा रहती है ,
जो कल किया और आगे करना है ,
कठिन समस्या रहती है |
आगे बढने की प्रतिस्पर्धा में ,
बैचेनी भी रहती है ,
तटस्थ भाव से यदि देखें ,
भौतिकता सब कुछ नहीं होती ,
मन को संतोष नहीं देती ,
कुछ काम ऐसेभी है ,
जो मन को शांति देते हैं ,
इसी सकून को पाने के लिए ,
निष्काम भाव से जीना होगा ,
बैर भाव और कटुता को ,
खुद से दूर रखना होगा ,
प्रकृति हर नुकसान की ,
भरपाई तभी कर पाएगी ,
जब यह विश्वास जाग्रत होगा ,
सही मार्ग मिलता जाएगा ,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेंगी ,
खुशियों से तुमको भर देंगी ,
सदा तुम्हारे साथ चलेगी ,
जीवन आनन्दित कर देगी
आशा

03 जुलाई, 2010

क्षितिज

है अनंत यह आसमान ,
इसका कोई छोर नहीं ,
दूर क्षितिज में जब भी देखा ,
धरती आकाश को मिलते देखा ,
जब अधिक पास जाना चाहा ,
उनको दोराहे पर पाया ,
यह तो केवल भ्रम ही है ,
कि क्षितिज दौनों को मिलाता है ,
सारी दुनिया यही समझती है ,
यह वही जगह है ,
जो पृथ्वी आकाश की मिलन स्थली है ,
जिंदगी का क्षितिज भी ,
न कोई खोज पाया ,
यह कल्पना से परे ,
एक उलझी हुई पहेली है ,
जिसने उसे हल करना चाहा ,
खुद को और उलझता पाया |
आशा

मेरा जीवन सागर जैसा

मेरा जीवन सागर जैसा ,
और उन्माद सागर उर्मी सा ,
सागर की उथलपुथल ,
अनेक आपदाएं लाती है ,
जो भी फंस जाए उसमे ,
अपनी जान से जाता है ,
सागर शांत जब होता है ,
आकर्षित सब को करता है |
मुझ में जब उफान आता है ,
असंयत ब्यवहार हो जाता है ,
क्या गलत किया मैने ,
अहसास बाद में होता है ,
पर पहले इसके ,
जाने कितना समय ,
व्यर्थ हो जाता है|
क्षतिपूर्ति नहीं होती ,
मन अशांत हो जाता है ,
केवल इतना ही नहीं होता ,
हीन भावना भी बढ़ती है ,
फिर जिंदगी में असफलता की ,
एक और कड़ी जुड़ जाती है |
जब कभी मुड़ कर देखता हूं ,
आत्म विश्लेषण भी करता हूं ,
बहुत देर हो जाती है ,
बाजी हाथ से निकल जाती है |
असंयत ब्यवहार मेरा ,
दूसरों को दुखी करता है ,
कोइ जाने या न जाने ,
मैं भी दुखी होता हूं |
हर बार यही सोचता हूं ,
यदि खुद में परिवर्तन ला पाऊं ,
सागर की तरह शांत हो जाऊं ,
तब कितना अच्छा जीवन होगा ,
कोइ न मेरा बैरी होगा |
यह सब मैं जानता हूं ,
समझता भी हूं ,
पर कमीं है आत्मसंयम की,
भावनाएं अनियंत्रित हो जाती हैं ,
बड़ी बड़ी लहरों की तरह ,
बहुत उत्पात मचा जाती हैं ,
समय हाथ से निकल जाता है ,
मुठ्ठी में भरी रेत, की तरह फिसल जाता है ,
सोचता हूं अब मैं ,
किसी ऐसे की शरण में जाऊं ,
सही शिक्षा यदि पाऊं ,
मेरा अशांत मन ,
फिर से शांत हो जाएगा ,
आध्यात्म की ओर झुक जाएगा
आशा

02 जुलाई, 2010

एकाकी जीवन मेरा

छोटीसी जिंदगी होती है
कई अनुभवों से भरी हुई
जैसे एकाकी जीवन मेरा
पेड़ से टूटे पत्ते सा
वह जीवन ही क्या
सुख ने ना झंका जिस में
दुखों ने किनारा न किया
केवल असंतोष को जन्म दिया |
जब दुःख परचम फहराता है
मन बहुत खिन्न हो जाता है
हर समय का अकेलापन
बहुत उदास कर जाता है |
परेशानी हावी हो जाती है
नीरस जिंदगी हो जाती है
अकेलेपन से बचना चाहती है
खालीपन भरना चाहती है |
कई बार आंसूं भी
नदी में उफान की तरह आते हैं
झरने की तरह झर झर बहते जाते हैं
और अधिक उदास कर जाते है
मैं अकेला ही निकला हूं
ऐसी जिंदगी की तलाश में
जहां दुःख का साया ना हो
यदि आंसू आएं भी तो खुशी के हों
और साथी हो तो ऐसा हो
जब भी मेरे साथ चले
मेरे एकाकी जीवन मैं
रंग खुशियों के भर दे |
आशा

01 जुलाई, 2010

दर्पण

दर्पण के सामने जो भी आया
उसने उसका रूप दिखाया
वह दांये को बांया,बाएं को दांया
 दिखलाता अवश्य   है
फिर भी सब कुछ
दिख ही जाता है |
चेहरे पर जो भी भाव आए
स्पष्ट दिखाई दे जाते हैं
सुख हो  या दुःख 
शीशे में दिख ही जाते हैं |
मुखोटा यदि चेहरे पर हो
भाव कहीं छिप जाते हैं
जैसे ही वह हटता है
वे साफ उभर कर आते हैं |
जब रंग मंच का उठता है पर्दा
नाटक का प्रत्येक पात्र
अभिनय कर कुछ दर्शाता है
कलाकार का असली चेहरा
रंग मंच पर खो जाता है
पात्र यदि भाव प्रवण न हो
नाटक नीरस हो जाता है |
फिर से दर्पण में निहार कर
खुद को जब खोजना चाहे
मन में छिपे दर्द को उसके
दर्पण भी न पहचान पाए
 दिखाई देता है चेहरा उसमें
पर मन में छिपे भावों को
वह भी नकार देता है
विष कन्या सुन्दर दिखती थी
पर रोम रोम में भरा विष
दर्पण नहीं देख पाता था
वह तो बाह्य सुंदरता का ही
आकलन कर पाता था
सुंदरता चार चाँद लगाती है
ब्यक्तित्व को निखारती है
कई तरह के प्रसाधनों से
यदि कोई रूप सवारता है
दर्पण में निहारता है
वह सुन्दर भी दिखने लगता है
यदि कोइ कमी रह जाए
दर्पण तुरंत पकड़ लेता है |
सब सुन्दर नहीं होते
यह दर्पण भी समझता है
यदि सारे सुन्दर चहरे
दर्पण के सामने आएंगे
तो बेचारे कुरूप कहाँ जाएंगे |
आशा

मैं तो एक शमा हूं ,

मैं जलती हुई शमा हूं
यह कैसे समझाऊं परवानों को
तरह तरह की भाषा जिनकी
और जाति भी जुदा जुदा |
बिना बुलाये आते हैं
जब तक कुछ कहना चाहूं
जल कर राख हो जाते हैं
बदनाम मुझे कर जाते है |
मैं जलती हूं रोशनी के लिए
सब को राह दिखाने के लिए
एक रात का जीवन मेरा
नहीं चाहती अहित किसी का |
इसी लिए तो कहती हूँ
 यहां रात में क्या रखा है
छोटा सा जीवन है तुम्हारा
आज नहीं तो कल जाना है
जीवन का अंत तो होना है
दिन के प्रकाश में तुम जाओ
उन अतृप्त चिड़ियों के पास
जिनका भोजन यदि बन पाओ
तृप्त उन्हें तुम कर सकते हो
तब यह तो लोग न कह पाएगें,
मैं जलती हूं तुम्हारे लिए
रिझाती हूं तुम्हें
अपने पास आने के लिए |
तुम एक बात मेरी सुन लो
फिर से मेरे पास न आना
मरने की यदि चाहत ही हो
उन चिड़ियों के पास चले जाना
यदि मेरी बात रास न आए
तुमको यदि यह ना भाए
तब कहीं और चले जाना
फिर से बापस ना आना |
आशा

30 जून, 2010

रूढ़िवादिता

ना ही धोखा दिया ,
ना ही हम बेवफा हैं ,
हैं कुछ मजबूरियाँ ऐसी,
कि हम तुम से जुदा हैं |
समाज ने हम को ,
किसी तरह जीने न दिया ,
साथ रहने की चाहत को ,
समूल नष्ट किया ,
पर अब जो भी हो ,
समाज में परिवर्तन लाना होगा ,
रुढीवादी विचारधारा को ,
आईना दिखाना होगा ,
उसे जड़मूल से मिटाना होगा ,
आने वाली पीढ़ी भी वर्ना,
कुछ ना कर पायेगी,
इसी तरह यदि फँसी रही ,
कैसे आगे बढ़ पायेगी ,
हम तो बुज़दिल निकले ,
समाज से मोर्चा ले न सके ,
कुछ कारण ऐसे बने कि ,
अपनी बात पर टिक न सके ,
अब बेरंग ज़िंदगी जीते हैं ,
हर पल समाज को कोसते हैं ,
अपनी अगली पीढ़ी को ,
दूर ऐसे समाज से रखेंगे ,
समस्या तब कोई न होगी ,
स्वतंत्र विचारधारा होगी |


आशा

29 जून, 2010

परम सत्य

जन्म जीवन की सुबह है ,
तो मृत्यु शाम है,
शाम जब ढल जाती है ,
अंधकार हो जाता है ,
दिन का प्रकाश,
जाने कहाँ खो जाता है ,
जीवन साथ छोड़ जाता है ,
सब कुछ यहीं रह जाता है ,
मृत्यु शैया पर पड़ा हुआ वह ,
विचारों में खो जाता है ,
कई बातें याद आती हैं ,
कभी पश्चाताप भी होता है ,
मन में भय भी उभरता है ,
लोभी का लोभ यदि ना छूटे ,
वह विचलित भी होता है ,
सत्कर्म हो या दुष्कर्म ,
सभी यहीं छूट जाते हैं ,
जाने वाले अपने निशान छोड़ जाते हैं ,
दुष्कर्मों की गहरी खाई ,
समय के साथ पट जाती है ,
यादें सत्कर्मों की ,
लम्बे समय तक रहती हैं ,
जन्म और मृत्यु शाश्वत सत्य हैं .
है जन्म जीवन का प्रारम्भ ,
तो मृत्यु अंतिम छोर है ,
सब जानते हुए भी ,
लालसा जीने की रहती है ,
यदि सचेत न हुए ,
आत्मा को शांति नहीं मिलती ,
सच है परम सत्य यही है ,
मृत्यु ही परम शांति है ,
जीवन की विश्रान्ति है |


आशा

28 जून, 2010

पाप और पुण्य

होते सिक्के के दो पहलू
एक पाप और एक पुण्य
बाध्य करते सोचने को
है पाप क्या और पुण्य क्या
है यह अवधारणा
विकसित मस्तिष्क की |
निजी स्वार्थ हित धन देना
क्या पाप नहीं होता ?
पर मंदिर में दिया दान
कैसे पुण्य हो जाता |
जहाँ किसी का हित होता
वही पुण्य निहित होता
जब पश्चाताप किसी को होता
उसके लिए वही पाप होता
आवश्यकता से अधिक संचय
आता पाप की श्रेणी में
लोक हित के लिए संचय
महान कार्य कहा जाता |
यदि पशु की बलि देते हैं
कहलाता देवी का प्रसाद
पर है पशु वध हिंसा ही
यह पाप भी कहलाती है |
है दोनों में अंतर क्या
यह कठिन प्रश्न सा लगता है |
पाप है क्यापुण्य क्या ?
दृष्टिकोण है सब का अपना
जो जैसा सोचता है
वैसा ही उसको लगता |


आशा

27 जून, 2010

नई राह

ना तुम बदले, ना हम बदले
पिछली बातों में क्या रखा है
क्यूँ न हम उन्हें भूल जायें
फिर से अनजान हो जायें
समय बदलाव लाता है
अनुभव भी कुछ सिखाता है
यदि रास्ता नहीं खोजा
साथ-साथ चलते ही रहे
जीवन एक रस हो जायेगा
जब नई राहें होंगी
बंधन कोई नहीं होगा
एक नई पहचान बनेगी
और जिंदगी कट जायेगी
वादा बस एक करना होगा
ना तुम मुझसे मिलना
और ना मैं तुमसे
इसी राह पर यदि चल पाये
फिर से अजनबी हो जायेंगे |


आशा

काले कजरारे भूरे बादल

काले कजरारे भूरे बादल,
सारे आसमान में छाये ,
आशा कि किरणें जागी मन में ,
अब तो शायद बरसेंगे ,
पहले सा निराश नहीं करेंगे ,
सारे दिन का इन्तजार ,
निराशा में बदल गया ,
जल की एक बूँद ना बरसी ,
और उमस बढ़ती गई ,
हवा के झोंको को भी ,
बादल सहन न कर पाये ,
जाने कहाँ गुम हो गये ,
हवा को भी संग ले गए ,
दिन में शाम नजर आई ,
चारों ओर अंधियारी छाई,
पर पानी तो बरसा ही नहीं ,
गर्मी और चौगुनी हो गई ,
अब आसमान बिल्कुल साफ है ,
बेचारा किसान बहुत उदास है ,
जाने कब वर्षा आयेगी ,
धरती की प्यास बुझा पायेगी ,
हाथों में बीज लिए वह सोच रहा ,
पिछला साल कहीं फिर तो ना लौटेगा ,
एक-एक बूँद पानी के लिये ,
जब त्राहि-त्राहि मचती थी ,
बिना पर्याप्त जल के ,
बहुत कठिनाई होती थी ,
सूखे की चपेट में आ कर ,
यदि धरती बंजर हो जायेगी ,
सारी खुशियाँ तिरोहित होंगी ,
रोज़ी रोटी भी जायेगी |


आशा

26 जून, 2010

जब भी कोरा कागज़ देखा

जब भी कोरा कागज़ देखा ,
पत्र तुम्हें लिखना चाहा ,
लिखने के लिए स्याही न चुनी ,
आँसुओं में घुले काजल को चुना ,
जब वे भी जान न डाल पाये ,
मुझे पसंद नहीं आये ,
अजीब सा जुनून चढ़ा ,
अपने खून से पत्र लिखा ,
यह केवल पत्र नहीं है ,
मेरा दिल है ,
जब तक जवाब नहीं आयेगा ,
उसको चैन नहीं आयेगा ,
चाहे जितने भी व्यस्त रहो ,
कुछ तो समय निकाल लेना ,
उत्तर ज़रूर उसका देना ,
निराश मुझे नहीं करना ,
जितनी बार उसे पढूँगी ,
तुम्हें निकट महसूस करूँगी ,
फिर एक नये उत्साह से ,
और अधिक विश्वास से ,
तुम्हें कई पत्र लिखूँगी ,
जब भी उनको पढूँगी ,
मैं तुम में खोती जाऊँगी ,
आत्म विभोर हो जाऊँगी |


आशा

25 जून, 2010

बंजारा

मैं बंजारा घूम रहा ,
कभी यहाँ तो कभी वहाँ ,
कहीं रात गुजरती है ,
सुबह कहीं और होती है ,
जिंदगी यूँ ही बसर होती है |
चाहे जहाँ घर बन जाता है ,
भोजन पानी भी मिल जाता है ,
जब भी पैर थक जाते हैं ,
पड़ाव वहीं डल जाता है |
दुनिया की चमक दमक से ,
दूरी अब तक रख पाया ,
सीमित आवश्यकताओं से ही,
खुद को जीत पाया |
मैं तो एक बंजारा हूँ ,
जगह-जगह घूमता हूँ ,
एक जगह बंध कर रहना ,
आजादी का हनन लगता,
नहीं चाहता महल अटारी ,
मेरा घर दुनिया सारी ,
मेहनतकश इंसान हूँ,
मेहनत रंग लाती है मेरी |
जब थकान हो जाती है ,
फटा चादरा ओढ़ कर ,
चाहे जहाँ सो जाता हूँ ,
सपनों में खो जाता हूँ |
जैसे ही सुबह होती है,
फिर खानाबदोश हो जाता हूँ |


आशा

24 जून, 2010

पल दो पल की खुशियाँ

संघर्ष रत इस दुनिया में ,
उलझनों से भरा हुआ जीवन ,
फूलों की सेज सा दिखता है ,
पर काँटों की कमी भी नहीं है ,
समस्याओं का पिटारा है वह ,
जिन्हें सुलझाना ही होता है ,
शिकायतों के लिए जगह नहीं होती |
पल दो पल की खुशियाँ ,
इस में यदि झाँक पायें ,
उलझनों से दूरी रख कर ,
समस्याओं से भी निपट पायें ,
जीवन इतना भी सहज नहीं ,
जितना कि दिखाई देता है ,
सच तो यही है ,
दूर का ढोल सुहावना लगता है ,
कुछ क्षणों की प्रसन्नता की चाहत ,
हर किसी को होती है ,
वह भी यदि ऐसा ही चाहे ,
इसमें हानि ही क्या है ,
खुशियाँ जब जीवन में होंगी ,
कष्टों की पीड़ा कुछ तो कम होगी ,
तब जीवन असफल नहीं रहेगा ,
कुछ करने की चाह बढ़ेगी |


आशा

23 जून, 2010

एक सत्य चित्रण (केरीकेचर)

जब उसको देखा परखा ,
तभी उसे जान पाये ,
उसकी अजीब आदतों का ,
कुछ मज़ा उठा पाये ,
हीनता से भरा हुआ वह ,
अपने दोष छुपाता था ,
कमज़ोर हुआ तो क्या ,
पहलवान सा चलता था,
यदि कोई देख रहा हो ,
दुगुना तन कर चलता था ,
कभी हिन्दी तो कभी अंग्रेजी में ,
अपना रौब झाड़ता था ,
यदि इसका भी प्रभाव न हो ,
चंद किताबों के संदर्भ बताता था ,
सबसे आगे रहने की चाहत ,
उसके मन में रहती थी ,
सब करने की क्षमता थी ,
ऐसा सब को जतलाता था ,
एक बार कड़ाके की ठण्ड में ,
सब को शान बताने के लिये ,
नदी में तैरने उतर गया ,
ठण्ड से दाँत बजने लगे ,
हाथ पैर भी रुकने लगे ,
जैसे तैसे बचाया गया ,
बुखार से हाल बेहाल हुआ ,
आदत शान बताने की ,
खुद को बहुत समझने की ,
उससे दूर न होती थी ,
रोज नये करतब करता था ,
चर्चा में खुद को रखता था ,
जब भी खेलों की चर्चा होती ,
वह हरफनमौला हो जाता था ,
जब भी मैदान में उतरता ,
कुछ देर भी न टिक पाता था ,
चोट यदि भूल से भी लगती ,
दूसरों को दोषी ठहराता था ,
पर बहस करने की आदत ,
वह छोड़ नहीं पाता था ,
सवा सेर जब कोई मिल जाता ,
वह पतली गली से निकल जाता था ,
सभी लोग पीठ पीछे ,
उसकी हँसी उड़ाते थे ,
वह एक ऐसा नमूना था ,
हँसी का पात्र बन कर भी जो ,
खुद में सुधार न कर पाया ,
वह क्या है क्या चाहता है ,
यह भी नहीं समझ पाया ,
पासिंग शो से अच्छा उन्वान,
जिसके लिए नहीं मिलता ,
उससे मिलने के लिए,
किसका जी नहीं होता |


आशा

22 जून, 2010

आज के संदर्भ मै

भ्रष्टाचार का दानव पनपा ,
महँगाई सीमा लाँघ गयी
जमाखोरी और रिश्वतखोरी भी ,
सारी हदें पर कर गई ,
कई लोग लिप्त हुए इसमें ,
सिक्ता कण से रमे सब में |
विषमता की विभीषिका ने ,
पग-पग पर कदम बढ़ाये अपने ,
गरीबों की जमीन हथिया कर ,
चालाक किसान धनवान हो गया ,
छोटा किसान बिना ज़मीन के ,
केवल मजदूर बन कर रह गया |
संख्या गरीबों की बढ़ी है ,
आवाज बुद्धिजीवी की ,
दवा दी जाती है ,
स्थिति देश की बिगड़ती जाती है ,
चंद हाथों में धन के सिमटने से ,
धनिक अधिक धनाढ्य हो गया ,
इस मकड़ जाल में फँस कर ,
जीना आम आदमी का कठिन हो रहा |
नेतागिरी एक धंधा बनने से ,
कई गुंडे नेता बन बैठे हैं ,
करते हैं देश हित की बातें ,
पर जेब अपनी भरते हैं ,
जब भी क्रांति आयेगी ,
जागृति समाज में लायेगी ,
सत्य की आवाज न दबाई जाएगी ,
गरीबों और अमीरों के बीच की ,
खाई पटती जायेगी ,
देश में खुशहाली आयेगी |



आशा

21 जून, 2010

एक झलक तेरी

चूड़ियों की खनक ,
मेंहदी की महक ,
पैरों से पायल की छन-छन,
मन में मिश्री घोल रही ,
एक झलक पाने को तेरी ,
मन की कोयल बोल रही |
मीठी मधुर हँसी तेरी ,
घूँघट से झाँकती चितवन तेरी ,
क्यों बार-बार खींच लाती मुझको ,
तेरे दामन को छूती हवा ,
और करीब लाती मुझको |
लाल रंग के जोड़े में ,
लहरा कर जब चलती है ,
दामिनी सी दमकती है ,
और अधिक सम्मोहित करती है |
तू चपला है या मुखरा है ,
यह तो मुझे पता नहीं ,
पर यह तेरा सुन्दर चेहरा ,
जो छिपा हुआ अवगुंठन में ,
अपनी ओर खींचता मुझको |
मन पंछी उड़ना चाह रहा ,
पंखों को अपने तोल रहा ,
तेरी एक झलक पाने के लिये ,
मन का पिंजरा छोड़ रहा |


आशा